Jamshedpur News:देश हित में है अग्निवीर योजना : एचपी सिंह

28

– यूरोप अमेरिका में भी काम कर रही है योजना
– रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल एवं वीर चक्र से अलंकृत सरदार हरबंस परमिंदर सिंह ने शहरवासियों को किया सम्बोधित
– प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर की और से आयोजित कार्यक्रम में

जमशेदपुर। रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल एवं वीर चक्र से अलंकृत सरदार हरबंस परमिंदर सिंह ने कहा कि अग्नि वीर योजना देश हित में बनी है। इसका फायदा आने वाले समय में देश को वृहद पैमाने पर मिलेगा। उनके अनुसार पिछले 15 दिनों में कई राज्य सरकारों ने पुलिस में कोटा देने की हामी भरी है। जबकि देशहित में सामान्य नागरिक प्रशासन में अनुशासन प्रिय, कर्तव्य निष्ठ, ईमानदार, राष्ट्र और समाज के लिए प्रतिबद्ध कर्मियों की बड़ी संख्या में जरूरत है।

उनके अनुसार 4 साल की योजना को बढ़ाकर 8 साल तथा 25 प्रतिशत से बढ़कर 50% स्थाई कमीशन की अनुशंसा पूर्व सैनिक के संगठनों की ओर से केंद्र सरकार को की गई है।

अर्ध सैनिक बल की नियुक्ति में कोटा निर्धारित करने का आग्रह भी केंद्र सरकार से किया जा चुका है। ग्रेट ब्रिटेन यूएसए सहित विभिन्न देशों में सेना में योगदान अनिवार्य है और सेवा के अनुशासन प्रतिबद्धता का फायदा देश को मिल रहा है। वहां तो कुछ भी आर्थिक लाभ नहीं होता है परंतु केंद्र सरकार यहां बहुत कुछ दे रही है और शहीद होने पर स्थाई सेना की भांति लाभ मिल रहे हैं।
उनके अनुसार देश में लोकतंत्र है और विपक्षी दल स्वाभाविक तौर पर कमियों पर फोकस करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1991 में तत्कालीन रक्षा राज्य मंत्री अरुण सिंह को सेना की ओर से इससे मिलती-जुलती रिपोर्ट (सुझाव के साथ) सौंपी गई थी क्योंकि सेना में अल्पकालीन सेवा योजना पहले से चल रही थी।
वहीं उन्होंने 1965 एवं 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपनी भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह से भारत से लगती पश्चिमी पाकिस्तान के सरगोधा और पाकिस्तान को पूरा पार कर दूसरे कोने मियांवली हवाई पट्टी को भारतीय वायु सेवा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बर्बाद कर दिया था।
वहीं उन्होंने बताया कि आज चीन भी हमारे सामने खड़ा नहीं हो सकता है। गलवान घाटी के बाद अरुणाचल प्रदेश में हमने उसे रोकदिया है।
अब 1962 वाली बात नहीं है और सेवा के पास अद्यतन अमूनिएशन और सुविधाएं हैं कि वह सियाचिन हो या अन्य पहाड़ी इलाकों में चौकस ड्यूटी दे रही है।
प्रश्नोत्तर सत्र में उन्होंने कहा कि अग्नि वीर योजना के बारे में भ्रांतियां फैलाई जाती रही है लेकिन इसका फायदा अंतत देश और देश के नागरिकों को ही मिलना है। इसमें मीडिया की बड़ी भूमिका है और इससे होने वाले लाभ को आम जनता तक बताए जाने चाहिए।
उनके अनुसार सेना का लघु प्रशिक्षण देश के सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए जिससे आपदा और अनहोनी में आम नागरिक भी सैनिक की भांति आपदाओं पर विजय प्राप्त कर सके।

इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने एयर वाइस मार्शल एचपी सिंह से कई सवाल भी किये, जिनका उन्होंने जवाब दिया. इस अवसर पर मानव केडिया, डॉ संतोष गुप्ता, दिनेश कुमार, चिंटू सिंह, शिव शंकर सिंह, राजकुमार सिंह, पंकज सिन्हा, अमरजीत सिंह राजा, निशान सिंह, परमजीत सिंह काले, बलजीत सिंह संसोवा, देवेंद्र सिंह, भवानी शंकर गुप्ता, सतबीर सिंह सोमू, चंचल भाटिया, दिनेश किनू, अरिजीत सरकार समेत काफी लोग उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More