Jamshedpur News:_अश्रुपूर्ण आंखों से थैलेसीमिया से जंग हार चुकी प्रियंका मुखर्जी का पहला पुण्यतिथि 3 एसडीपी, 23 युनिट स्वैच्छिक रक्तदान एवं मानव सेवा के नाम रहा समर्पित

जमशेदपुर ।

एक कहावत है ना नियति के आगे सब प्रस्त है. आज से ठीक एक वर्ष पूर्व कहीं ना कहीं भगवान ने भी अपना कठोर रुप दिखाया था. एक तो पहले कुमारी प्रियंका ( पिता देवी दास मुखर्जी, मां मणिककंना मुखर्जी ) को थैलेसीमिया से पीड़ित बनाया. जब इसके बावजूद प्रियंका ने नारी शक्ति का रुप धारण कर लगभग 23 बर्षो तक इस गम्भीर बिमारी से जंग लड़ते रहे. और इस 23 बर्षो के सफर में अपने सरल स्वभाव, मृदुभाषी होकर, सभी के दिलों में एक जगह बनाई. और साथ ही साथ उच्च शिक्षा हासिल करते हुए दिनांक 20 फरवरी 2024 को रांची में ग्रेजुएशन नाईट में, गर्व के साथ सम्मानित होने का भी अवसर था. और भविष्य में वकालत के क्षेत्र में अपना सपना संजोए, अचानक एक दिन के अंतराल में ही 20 फरवरी 2024 को हम सभी को अलविदा कह गए थे. सही में जो एकबार प्रियंका को देख ले, मानो देवी की प्रतिमूर्ति हो. उसके व्यवहार से लोग उसके कायल हो जाते थे. अदम्य साहस, धैर्य, शिष्टाचार, आदर सत्कार, बड़ों के प्रति अपार प्रेम, सम्मान, अपने बलबूते ऊंचाइयों को छूने का जज्बा प्रियंका के अंदर कूट-कूट कर भरा था. कोई भी कार्य प्रियंका के लिए नामुमकिन नहीं था. पलक झपकते अंधेरा कर चली गई. जो भी प्रियंका को जानते, प्रियंका उन सभी के लिए एक आदर्श बन जाती. प्रियंका हाथ थामे कह रही में हु ना. अभी मुझे बहुत आगे बढ़ना है. इंटरमीडिएट उच्च अंक के साथ सफलता हासिल करने के पश्चात जब उस समय के सिटी एसपी प्रभात कुमार जी ने एक सम्मान समारोह में प्रियंका को सम्मानित किया. तब हम सभी ने बहुत ही गर्व का अनुभव किया था. और सम्मानित होकर प्रियंका ने जब अपनी अभिभाषण दिया था. उनके अभिभाषण से वहां उपस्थित सभी लोगों ने प्रियंका की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए उसके कायल हो गए थे. आज कुमारी प्रियंका मुखर्जी के पहले पुण्यतिथि पर टीम पीएसएफ ने, उसकी याद में अल्पकालीन रक्तदान शिविर के जरिए 3 एसडीपी 23 युनिट स्वैच्छिक रक्तदान एवं अंत्योदया भवन परिसर के ठीक बगल में स्थित स्लम एरिया में वहां रह रहे 50 बच्चों एवं बड़ों के बीच भोजन की व्यवस्था कर, ऐसे ही मानव कल्याणकारी कार्य के जरिए कुमारी प्रियंका मुखर्जी को अर्पण किया भावभीनी श्रद्धांजलि. सदस्य उपस्थित रहे अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, शुभेंदु मुखर्जी, रवि शंकर, उत्तम कुमार गोराई, अवधेश कुमार वर्मा, अजित कुमार भगत, प्रशांत कुमार शर्मा, रंजन प्रसाद._*