Jamshedpur News:15 फिट गणेश पूजा कमिटी टेल्को के भव्य गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास जी ने किया
15 फिट गणेश पूजा कमिटी टेल्को के भव्य गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास जी ने किया।
जमशेदपुर।
15 फिट गणेश पूजा कमिटी टेल्को जमशेदपुर में आकर्षण का केंद्र रहता है, आज इस भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने किया, रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा की रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश जी सभी के कष्टों को दूर करे और सबके घरों में सुख शांति कायम रहे, युवा वर्ग को सही राह पर चलने की जरूरत है।
गणेश के पूजा के साथ सामाजिक जरूरतों के प्रति यूवाओ को जागरूक होने की आवश्यकता है, समाज में शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करने से जागृति आएगी और समाज का स्तंभ मजबूत होगा। आज के उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार , रामबाबू तिवारी, कल्याणी शरण, समाजसेवी विकास सिंह, अनिल ठाकुर, विपिन झा, भूपेंद्र सिंह, राकेश सिंह, पप्पू सिंह,आशीष राय, आकाश सिन्हा, काशीनाथ, कुमार अरविंद विशेष रूप से उपस्थित थे, आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालो में अध्यक्ष विकास शर्मा, शुभम सिंह, इकबाल सिंह, पंकज, राज, साहिल शर्मा, सूरज कुमार, सौरभ, दीपक, अक्षय, अधिराज तिवारी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.