PCmजम
जालियांवाला बाग ट्रेन का परिचालन 1 मार्च से नियमित रूप से होगा । यह जानकारी आज दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने जेड आर यू सी सी के बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा रखे गए प्रश्न के जवाब के रूप में दिया। उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के जेड आर यू सी सी की 102 वी बैठक आज कोलकाता के विवांता होटल में संपन्न हुई । आज की बैठक में सांसद श्री महतो ने अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न एजेंडा पर अपनी बात रखी। बैठक के शुरुआत में ही सांसद श्री महतो ने जालियांवाला बाग ट्रेन और जम्मू तवी एक्सप्रेस के पुनः परिचालन की बात उठाई। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया जाए जालियांवाला बाग का परिचालन नियमित रुप से किन कारणों से नहीं हो रहा है। प्रश्न के जवाब में महाप्रबंधक सुश्री जोशी ने कहा की इसमें किसी तरह की कोई अड़चन नहीं है और 1 मार्च से इसका परिचालन पूर्व की भांति की जाएगी। जबकि जम्मू तवी एक्सप्रेस के संबंध में बताया गया की इसके पुनः परिचालन के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है वहां से स्वीकृति आते ही इसे सोना शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांसद श्री महतो ने टाटा यशवंतपुर का फेरा बढ़ाने, टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन पुनः प्रारंभ करना, टाटा बक्सर ट्रेन के परिचालन के संबंध में कहा गया कि इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे स्वीकृति आनी बाकी है। आज की बैठक में सांसद श्री महतो ने कोराना काल में लोकल ट्रेनों जिनका परिचालन बंद है, पुनः आरम्भ करने के लिए कहा । इसके अतिरिक्त टाटा एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस का पुनः परिचालन, टाटा से काटपाडी होते हुए बेंगलुरु तक के लिए नया सुपरफास्ट ट्रेन सेवा , खड़गपुर से टाटा होते हुए जयपुर राजस्थान के लिए नई ट्रेन सेवा, टाटानगर से जयनगर भाया दरभंगा सीधी रेल सेवा, टाटा से भागलपुर रेल सेवा का नए समय सारणी से पुनः परिचालन का मामला भी उठाया। सांसद श्री महतो ने टाटा-कांड्रा-नामकुम रेल लाइन की स्थिति, चांडिल- पटमदा- बांदवान से झाड़ग्राम रेल लाइन की स्थिति, चाकुलिया बहरागोड़ा बुढ़ामारा उड़ीसा तक रेल लाइन की स्थिति एवं टाटा से बदाम पहाड़ होते हुए क्योझर रेलवे लाइन का मामला भी उठाया। इसके अलावा धालभूमगढ़ और घाटशिला के बीच बड़कोला में हॉल्ट का निर्माण, घाटशिला स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा देने की मांग, इस्पात एक्सप्रेस एवं उत्कल एक्सप्रेस का राखामांइस में ठहराव, साथ ही साथ हावड़ा हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस को टाटानगर होकर प्रतिदिन चलाने की मांग की। इसके साथ ही धालभूमगढ़ घाटशिला,गालूडीह और राखा माइन्स में एंड टू एंड रोड ओवरब्रिज का निर्माण भी करने की बात उठाई। बैठक के अंत में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने सभी मामलों पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने और बहुत से मामले जो रेलवे बोर्ड के स्तर पर होने वाली है उससे संबंधित प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को प्रेषित करने की बात कही। बैठक के उपरांत सांसद श्री महतो ने कहा कि आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण थी क्योंकि कोरोना का काल के बाद पहली बार यह बैठक हो रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिससे यात्रियों को यथाशीघ्र लाभ मिलेगा।
बैठक में जोनल स्तर के सभी रेल पदाधिकारी ,कई सांसद एवं विधायक एवं सांसद श्री महतो के साथ सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ,दिनेश साव शामिल थे।
Comments are closed.