जमशेदपुर। न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने न्युवोको ज़ीरो एम उन्नति ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप खास तौर पर इन्फ्लुएंसर कम्युनिटी के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें कॉन्ट्रैक्टर, वॉटरप्रुफिंग एप्लीकेटर, टाइल एप्लीकेटर, राजमिस्त्री और पेंटर शामिल हैं, जो प्रोडक्ट को अपनाने और कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाकर कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाते हैं। डीलर, रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर भी अपने-अपने प्रोफाइल के जरिए इस ऐप को एक्सेस कर सकते हैं. यह ऐप एक पूरा डिजिटल एक्सपीरियंस देता है, जिसमें आसानी से रिवॉर्ड रिडीम करना, रिवॉर्ड प्वाइंट, इंसेंटिव और परफॉर्मेंस की रियल टाइम ट्रैकिंग शामिल है. यह प्रोडक्ट की पूरी जानकारी और ऑफर, प्रोग्राम और नए प्रोडक्ट लांच पर तुरंत अपडेट के साथ-साथ डायरेक्ट हेल्पलाइन और कॉल सेंटर सपोर्ट भी देता है। इस संबंध में कंपनी के मार्केटिंग हेड (इनोवेशन और सेल्स एक्सीलेंस) चिराग शाह ने कहा कि कहा कि इन्फ्लुएंसर हमारी सफलता का एक अहम हिस्सा है और यह प्लेटफॉर्म उन्हें नॉलेज, ट्रांसपेरेंसी और रियल-टाइम सपोर्ट देकर मजबूत बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. रिवॉर्ड, प्रोडक्ट की जानकारी और मदद को एक ही जगह पर लाकर, हम सहभागिता और एंगेजमेंट को मजबूत कर रहे हैं और एक ऐसा कनेक्टेड इकोसिस्टम बना रहे हैं जो इनोवेशन और कस्टमर सेंट्रिसिटी के लिए न्युवोको के समर्पण को दिखाता है।

