जमशेदपुर । कदमा स्थित ए.डी.एल. सोसाइटी में आगामी चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई है। अध्यक्ष श्री वाई. ईश्वर राव के नेतृत्व में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में चुनाव प्रक्रिया के प्रारंभ की जानकारी के साथ-साथ पूर्व पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए।
श्री राव ने बताया कि उनका कार्यकाल 31 जुलाई 2025 को समाप्त हो रहा है। चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रशासन से विधिव्यवस्था की अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए जाएंगे, ताकि नई समिति का गठन समय पर हो सके।
पूर्व महासचिवों पर लगे गंभीर आरोप
प्रेस वार्ता के दौरान श्री राव ने पूर्व महासचिव के. गुरूनाथ राव और मझी रवि कुमार पर असंवैधानिक गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन दोनों ने आम सभा की बैठकें बाधित कीं, जांच से बचने के लिए गुंडागर्दी का सहारा लिया और समाज की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।
मझी रवि कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप
राव ने विशेष रूप से मझी रवि कुमार के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने M.P. हॉल निर्माण के नाम पर मनपसंद ठेकेदार को ठेका दिया, पुस्तक विक्रेताओं से नकद राशि लेकर उसका निजी इस्तेमाल किया और फर्जी बिल बनाकर धन निकासी का प्रयास किया।
उन्होंने यह भी बताया कि मझी रवि ने समिति के कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्यों पर दबाव बनाकर उन्हें बिना सूचना समिति से बाहर कर दिया। छह वर्षों में ना तो आम सभा बुलाई गई और ना ही कोई वित्तीय विवरण साझा किया गया।
तेलुगू शिक्षकों की बहाली पर सफाई
पूर्व महासचिव गुरूनाथ राव द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए श्री ईश्वर राव ने कहा कि तेलुगू समुदाय को शिक्षक बहाली में वंचित रखने का दावा पूर्णतः झूठा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्व कार्यकाल में 95% नियुक्तियां गैर-तेलुगू समुदाय से हुई थीं और बाकी में रिश्तेदारों की बहाली की गई थी।
राव ने समाज के सदस्यों से अपील की कि वे इस बार ईमानदार और पारदर्शी नेतृत्व को चुने, ताकि समाज की गरिमा और मूल उद्देश्य की रक्षा हो सके।

