
रांची।
दक्षिण पूर्व रेलवे में रेल सेवाओं की बेहतरी को लेकर आज ज़ोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) के सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अनिल मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड, खासकर रांची, टाटा और हजारीबाग को केंद्र में रखते हुए रेल सुविधाओं को बढ़ाने संबंधी कई महत्वपूर्ण मांगों का ज्ञापन सौंपा।


प्रस्तुत प्रमुख मांगें:
रांची-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन का विस्तार जयपुर तक
तिरुनेलवेली–पुरुलिया ट्रेन का विस्तार रांची तक
हटिया-सांकी पैसेंजर का विस्तार हजारीबाग टाउन तक
हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का विस्तार इतवारी (नागपुर) तक
रांची-हावड़ा वंदे भारत और हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत का ठहराव घाटशिला स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए
रैपिड रेल सेवा की विशेष मांग:
श्री जोशी ने झारखंड के तीन प्रमुख शहरों रांची, टाटा और हजारीबाग टाउन को जोड़ने के लिए नमो भारत रैपिड रेल सेवा शुरू करने की भी जोरदार वकालत की। उन्होंने इसे क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक प्रगति के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया।
JAMSHEDPUR NEWS :23 जून तक टाटा-चक्रधरपुर समेत कई लोकल ट्रेनें रद्द,देखें लिस्ट
अन्य मांगें:
रांची-नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन के मार्ग में बदलाव
टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की समय-सारणी की समीक्षा
चक्रधरपुर डिवीजन में ट्रेनों के लगातार लेट-लतीफी को लेकर विशेष कार्रवाई की अपील
East Central Railway:सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर रूकेगी
जीएम ने दिया भरोसा
महाप्रबंधक अनिल मिश्रा ने श्री जोशी द्वारा प्रस्तुत सभी मांगों और सुझावों को यात्री हित में उचित रूप से विचार करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे अपने नेटवर्क में सुधार और सुविधाओं के विस्तार को लेकर प्रतिबद्ध है। इस विशेष मुलाकात के दौरान रेल फैंस शशांक शेखर स्वाई भी मौजूद रहे।