Jamshedpur News।
अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो महिलाएं
“युवा” के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आज तीसरे दिन पोटका प्रखंड के अंतर्गत तीन पंचायत ( कोवली, गोमियासाई, हल्दीपोखर) में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । “महिलाओं के हक की बात , झूठी नहीं सच्ची है आगाज़” थीम पर आज पेंटिंग , नुक्कड़ नाटक और लोगो से बातचीत कर “युवा” के कार्यकर्ताओं ने उन्हे सशक्त बनने की चेतना जगाई।
“मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो” सिर्फ एक नारा नहीं जो इन तीन पंचायतों में गूंजा बल्कि ये हर महिला , लड़की और विकलांग महिलाओं की जुबान पर आया कि अब आगे की राह वो खुद ही आगे बढ़ के तय करेंगी । नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से “पथ” के कलाकारों ने अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने के लिए सभी लोगो खासकर जिनकी आवाज़ पुरुष वर्ग आगे नहीं आने देता जिनमे महिलाए मुख्य हैं में चेतना की नई सांसे भरी ।
पेंटिंग के कार्यक्रम में प्रदीप रजक ने विभिन्न मुद्दों पर पेंटिंग बनाई और छात्राओं से बातचीत भी की ताकि वो सिर्फ पेंटिंग में सशक्त होती महिलाओं की बात न करे बल्कि खुद एक उदाहरण भी स्थापित करे ताकि पूरे समाज में चेतना का संचार हो सके ।
Comments are closed.