
जमशेदपुर:
कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस को अवैध हथियार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 28 वर्षीय युवक हरिकेश पटेल को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो खाली मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी कदमा के उलियान केडी फ्लैट का निवासी है।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फार्म एरिया स्थित टीसी कॉलोनी रोड के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ लोगों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
JAMSHEDPUR NEWS :भोजपुरी आईडल सीजन-2 का भव्य आयोजन, सुरों के संग्राम में निखरे नए सितारे
पूछताछ के दौरान हरिकेश ने खुलासा किया कि उसने हथियार को पास के खंडहर हो चुके क्वार्टर के एक शौचालय में छिपा रखा है। पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर एक देशी ऑटोमेटिक पिस्टल (मैगजीन रहित), दो खाली मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद किया।
आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि हरिकेश पटेल का आपराधिक इतिहास हो सकता है और वह किसी अपराधी गिरोह से भी जुड़ा हो सकता है। इस दिशा में जांच को और गहराया जा रहा है।
Jamshedpur News :रक्तदान है महान कार्य, युवाओं की भागीदारी सराहनीय : अर्जुन मुंडा
सिटी एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो कानून व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश करेगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।