जमशेदपुर : यंग इंडियंस की जमशेदपुर शाखा की ओर से प्रोजेक्ट मासूम के तहत गोविंद विद्यालय, तामोलिया में आज सेफ और अनसेफ टच (सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श) पर सत्र का आयोजन किया गया. गोविंद विद्यालय थलिर स्कूल के तहत आता है. उल्लेखनीय है कि यंग इंडियंस की टीम प्रोजेक्ट मासूम के तहत बच्चों को यौन उत्पीडऩ की बुराइयों से बचाने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए शहर के स्कूलों में स्कूली बच्चों के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में गोविंद विद्यालय में आज सत्र का आयोजन किया गया था जिसमें स्कूल के 160 बच्चों को सेफ और अनसेफ टच के टिप्स दिए गए. यंग इंडियंस की ओर से इसमें प्रीति झुुनझुनवाला,मेघा भालोटिया और स्वाति अग्रवाल ने शिरकत की.
Comments are closed.