जमशेदपुर : यंग इंडियंस की जमशेदपुर शाखा की ओर से संचालित मासूम परियोजना के तहत आज सात सदस्यों के लिए टीओटी (प्रशिक्षक का प्रशिक्षण) सत्र का आयोजन किया गया. इसमें यंग इंडियंस के सात सदस्यों को बच्चों के यौन उत्पीडऩ, सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श से बचने की प्रशिक्षण दी गई. अब ये रुझान प्रशिक्षित सदस्य शहर के विधयालय तथा अन्य संस्थानों में जाकर बच्चों को यौन उत्पीडऩ, सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी देंगे और इससे बचने के उपाय भी बताएंगे. ट्रेनिंग यंग इंडियंस की डॉक्टर रचना नायर, रश्मि कांवटिया, और प्रीति झुुनझुनवाला ने दी. इससे पहले के सत्र में 15 सदस्यों को यह प्रशिक्षण दी जा चुकी है.

