Jamshedpur News :यंग इंडियंस ने कक्षा 10 के टॉपरों को सम्मानित किया
शेन इंटरनेशनल और केपीएस, मानगो ने क्विज में बाजी मारी
जमशेदपुर : यंग इंडियंस की जमशेदपुर शाखा की ओर से सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आज शाम कक्षा 10 के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में ऐसे स्कूलों के टॉपर्स को सम्मानित किया गया जिनके साथ यंग इंडियंस ने प्रोजेक्ट थलिर के तहत एमओयू किया हुआ है. समारोह की शुुरूआत यंग इंडियंस के चेयर प्रतीक अग्रवाल के संबोधन के साथ हुई जिसमें उन्होंने संस्था के बारे में जानकारी दी.राजीव शुक्ला और श्रुति झुनझुनवाला ने समारोह का संचालन किया.कार्यक्रम की शुरुआत में सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को सम्मानित किया गया जिसके बाद इसके बाद रोड सेफ्टी और क्लाइमेट चेंज पर टॉपर्स के साथ क्विज का आयोजन किया गया जिसमें टॉपर्स ने उत्साह के साथ भाग लिया. रोड सेफ्टी पर क्विज का संचालन मानसी अग्रवाल जबकि क्लाइमेट चेंज पर क्विज का संचालन राजीव शुक्ला ने किया.शेन इंटरनेशनल, मानगो और केरला पब्लिक स्कूल घमारिया क्विज के विजेता रहे. इसके बाद बारी-बारी से सभी स्कूलों के टॉपर्स को सम्मानित किया गया. राहुल भगत, बिजल मेहता, ऋचा अग्रवाल, सुरभि व मुस्कान अग्रवाल, रिया अग्रवाल, पूनम तुलस्यान, श्रद्धा अग्रवाल.ऋषि अरोड़ा, नेहा अग्रवाल, रचना नायर, सुनील पारीख, कृष्णा खरिया और दिव्या तनेजा ने आयोजन की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई.
सम्मानित होनेवाले स्कूल
डीबीएमएस कदम हाईस्कूल
दयानंद पब्लिक स्कूूल
गोविंद विद्यालय, तामोलिया
जुस्को स्कूल साउथ पार्क
केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया
केरला पब्लिक स्कूल, कदमा
केरला पब्लिक स्कूल, मानगो
लोयोला स्कूल
मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल
नरभेराम हंसराज पब्लिक स्कूल
एसबीएम, मानगो
शेन इंटरनेशनल स्कूल
साउथ प्वाइंट स्कूल, मानगो
Comments are closed.