
जमशेदपुर। शनिवार को यंग इंडियंस (वाई आई) जमशेदपुर के उद्यमिता एवं नवाचार वर्टिकल ने एनवाईकेएस के सहयोग से 132 कश्मीरी एक्सचेंज छात्रों के लिए एक प्रभावशाली और व्यावहारिक उद्यमिता सत्र आयोजित किया। सत्र की शुरुआत श्रद्धा राजीव अग्रवाल, नवाचार वर्टिकल चेयर द्वारा गोल्फ बॉल अभ्यास से हुई, जिसमें समय प्रबंधन और जीवन की प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके बाद मूल्य प्रस्ताव अभ्यास किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने व्यक्तिगत उद्देश्य कथन बनाए, जिससे वे अपने लक्ष्य और आकांक्षाओं को स्पष्ट रूप से परिभाषित कर सके। इसके बाद विवेक देेबुका, उद्यमिता वर्टिकल चेयर ने उद्यमिता, इसकी महत्ता और एक सफल उद्यमी बनने की मानसिकता पर एक इंटरैक्टिव सत्र का संचालन किया। इसके अंतर्गत, एम्पैथी मैप अभ्यास कराया गया, जहां छात्रों ने कचरा प्रबंधन और राजस्व सृजन से जुड़ी समस्याओं का समाधान खोजने के लिए विचार-मंथन किया। टीमों ने मिलकर अपने विचारों को परिष्कृत किया और वास्तविक व्यावसायिक समाधान प्रस्तुत किए। सत्र का प्रभाव इतना गहरा था कि छात्रों ने इसे अपने जीवन का “सबसे व्यावहारिक और मूल्यवान शिक्षण अनुभव” बताया, जिससे यह सिद्ध हुआ कि अनुभवात्मक शिक्षा किस तरह से भविष्य के उद्यमियों को आकार देती है। सत्र में मुख्य रूप से वाई आई जमशेदपुर के सौरभ मित्तल (सह-अध्यक्ष, उद्यमिता वर्टिकल), श्रुति झुनझुनवाला (सह-अध्यक्ष, ल्प जमशेदपुर) और कौशिक मोदी (अध्यक्ष, वाई आई जमशेदपुर) उपस्थित थे।
Comments are closed.