JAMSHEDPUR NEWS :राष्ट्र समर्पण की भावना से आप भी जुड़ें-मंजीत गिल

अल्पसंख्यक मोर्चा ने टुईलाडुंगरी में चलाया सदस्यता अभियान

0 82

जमशेदपुर:आज रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने भाजपा को राष्ट्र के प्रति समर्पित दल बताते हुए सदस्यता अभियान चलाया.उन्होने कहा कि अगर देश‌ में किसी राजनीतिक पार्टी में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र है इसलिए आप लोग इस पार्टी से जरूर जुड़ें ताकि एक मजबूत और विकसित राष्ट्र का निर्माण किया जा सके.
श्री गिल के नेतृत्व में टुयलाडूंगरी गुरुद्वारा के समीप भाजपा का सदस्यता अभियान एक शिविर लगाकर चलाया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण करके भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने का प्रण लिया.
सदस्यता ग्रहण को उन्होंने सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि पार्टी के विचारों से जनता को अवगत कराने का एक सुनहरा अवसर भी बताया.उन्होने कहा कि इससे पहले हमने गोलमुरी मस्जिद रोड और एग्रिको के शिव सिंह बगान में भी शिविर लगाया गया था जहां सैकड़ों लोगों को जोड़ा गया था.यह अभियान पूरे जिले में जोरदार तरीके से आगे भी जारी रहेगा.सदस्यता अभियान को सफल बनाने में भाजपा नेता मनोहर सिंह,सुखदेव सिंह मिट्ठू, गुरप्रीत सिंह सोनी रंजीत सिंह, मिथिलेश यादव,दिलबाग सिंह,मंजीत सिंह मंजु सरबजीत सिंह, मोहम्मद सहिद लखबीर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More