
जमशेदपुर। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा, टाटानगर एवं केएसएमएस हिंदी स्कूल, साकची के संयुक्त तत्वावधान में योग कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। समाज में योग के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस योग कार्यक्रम में लगभग 320 विद्यार्थी, शिक्षक, विद्यालय कर्मचारी एवं मंच के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे हुआ। योग प्रशिक्षिका रूमा श्री ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया और उनके स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। उनके मार्गदर्शन में बच्चों एवं सभी प्रतिभागियों ने पूरे समर्पण भाव से योग मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि नियमित योग अभ्यास एक स्वस्थ, संतुलित और सकारात्मक जीवन की कुंजी है।
JAMSHEDPUR NEWS:मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी,टाटानगर शाखा के रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रह
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंच के स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष अनंत मोहनका, अजय चेतानी, कौशिक चौधरी, आनंद गोयल, निलय अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, ऋषभ चेतानी, एवं मनीष अग्रवाल आदि शामिल थे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ हुआ।