जमशेदपुर। समाजिक संस्था छाया फाउंडेशन के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस परसुडीह पेट्रोल पम्प पर मनाया गया। इस अवसर पर कर्मकार इंस्टीट्यूट आफ योगा की संचालिका वैशाली चंपाती कर्मकार के द्वारा योग का अभ्यास कराया गया। मौके पर छाया फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र साह राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 180 देशों के प्रतिनिधियों के साथ योगाभ्यास के नेतृत्व कर रहे हैं यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। राजेन्द्र राज ने योग के महत्व और इससे लाभ की जानकारी दी और लोगों से प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगाभ्यास करने की सलाह दी। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सेवा ही लक्ष्य संस्था के संस्थापक माणिक मल्लिक, परसुडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिदिव चट्टराज, समाजसेवी मुरलीधर प्रसाद वर्णवाल, छाया फाउंडेशन के सहसचिव प्रगति गुप्ता, जितेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, शुक्ला हालदार सहित लगभग 70 लोगों ने योग के गुर सीखे।
Comments are closed.