जमशेदपुर
शनिवार से एक्सएलआरआइ में 45वें मैक्सी फेयर की शुरुआत हुई. मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ एक्सएलआरआइ ( मैक्सी ) की ओर से आयोजित इस मेले में सबसे पहले खाना पकाने की प्रतियोगिता मास्टर शेफ का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने 45 मिनट के भीतर पनीर, टमाटर और मैदा से स्वादिष्ट भोजन तैयार किए.
इस दौरान शहर के बच्चों की रचनात्मक दक्षता के लिए आर्ट अटैक, शहर की ब्यूटी और ब्रेन की परख करते हुए मिस्टर एंड मिस जमशेदपुर, डांस मेनिया के जरिए नृत्यकला के साथ ही बच्चों के लिए फैशन और डांस शो का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कैंपस में फूड व अन्य मार्केटिंग स्टॉल लगाए गये थे. फुटबॉल मैदान में ही अलग-अलग खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जिसमें लोगों को अलग-अलग प्रॉब्लम दिए गये थे. शहर के लोग उसे किस प्रकार से हल करते हैं, उसके आधार पर उनकी मार्किंग की जा रही थी. वहीं, देर शाम प्ले बैक सिंगर निखिल डिसूजा ने रंग जमाया. उन्होंने बॉलीवुड के एक से बढ़ कर एक गाने गाए. जिस पर एक्सआरआइ के विद्यार्थियों के साथ ही शहर के हजारों यूथ झूमते रहे. रविवार को मैक्सी फेयर का समापन किया जाएगा.