JAMSHEDPUR NEWS :थर्ड जेंडर के श्रम अधिकार व सम्मान पर कार्यशाला का आयोजन
श्रमजीवी महिला समिति ने आयोजित किया कार्यक्रम
जमशेदपुर । श्रमजीवी महिला समिति की ओर से सोमवार को थर्ड जेंडर के श्रम अधिकार व सम्मान पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेन्द्र प्रसाद, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, विशिष्ट अतिथि एवं हिमाचल प्रदेश क्विर फाउंडेशन के एक्टीविस्ट डॉन हसर, श्रमजीवी महिला समिति के प्रमुख अंजली बोस समेत अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपस्थित एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि थर्ड जेंडर को कानूनी मान्यता प्रदान की गई है, साथ ही इस समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए कई नीतियां एवं योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं. कानूनी पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि डालसा इस समुदाय को जागरूक करने की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने मंच से घोषणा की कि थर्ड जेंडर को भी पारा लिगल वॉलंटियर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिससे वे अपने समाज के साथ-साथ आम लोगों को जागरूक कर सकें. कार्यक्रम में मौजूद श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने थर्ड जेंडर को श्रम विभाग की योजनाओं से जोड़ने की बात कही. साथ ही कहा कि थर्ड जेंडर के बधाई मांगने जैसे काम को श्रम की सूची में शामिल नहीं किया गया है. यह विषय विधायिका के अंतर्गत आता है. समुदाय के बात को सरकार के स्तर तक पहुंचाने का उन्होंने भरोसा दिलाया.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में हिमाचल प्रदेश से आए रिसोर्स पर्सन (एलजीबीटीक्यू एक्टिविस्ट) डॉन हसर ने थर्ड जेंडर समुदाय के कानूनी अधिकार पर प्रकाश डाला साथ ही थर्ड जेंडर के साथ होने वाले भेदभाव, शोषण, दुर्व्यवहार आदि पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि जब तक थर्ड जेंड़र समुदाय एकजूट नहीं होगा तब तक वह मान-सम्मान से वंचित रहेगा. कहा कि थर्ड जेंडर ईश्वरीय वरदान है, लेकिन ऐसे व्यक्ति के साथ घर में भी भेदभाव बरता जाता है जो गलत है. मान-सम्मान एवं बराबरी का हक अगर घर में मिले तो निश्चय ही बाहरी लोग इसे आसानी से स्वीकार करेंगे. उन्होंने थर्ड जेंडर समुदाय को बेझिझक एक-दूसरे की मदद करने तथा दूसरे समुदाय से मदद लेने के लिए प्रेरित किया. इससे पहले श्रमजीवी महिला समिति के जुबिन एकता एवं शुभकामना फाउंडेशन की संजना किन्नर ने स्वागत भाषण दिया जबकि कार्यक्रम का विषय प्रवेश समिति के सचिव पूर्वी पॉल ने कराया. कार्यक्रम के दौरान एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों ने अतिथि एवं वक्ताओं से विभिन्न विषयों पर सवाल-जवाब किया.
Comments are closed.