
जमशेदपुर
करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के ऑडिटोरियम में शहर के अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों की एक विशाल कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें शहर के सभी अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थानों से संबंधित अध्यक्ष, सचिव, प्राचार्य/प्रधानाध्यापकों तथा अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला का विषय था- “जमशेदपुर के अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान: भूमिका, जिम्मेदारियां तथा सुधार”।
इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री हिदायतुल्ला खान (Chairman Jharkhand State Minority Commission) थे। अन्य वक्ता के रूप में फादर मुक्ति क्लाॅरेंस (प्रशासक एक्स एल आर आई), सरदार शैलेंद्र सिंह (अध्यक्ष- झारखंड गुरुद्वारा कमेटी) तथा डॉ मोहम्मद जकरिया (Education Director, Karim City College, Governing Body, Karims Trust) शामिल हुए और सभा को अपने विचारों से अवगत कराया।


JAMSHEDPUR NEWS :करीम सिटी कॉलेज में स्नातक में नामांकन प्रक्रिया प्रगति पर
इस अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने मुख्य अतिथि श्री खान को एक मेमोरेंडम भी प्रस्तुत किया जिसमें करीम सिटी कॉलेज की छत पर एक ए क्यू आई (AQI) मौसम सूचक यंत्र स्थापित करने का झारखंड सरकार से अनुरोध किया गया है ताकि भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं के मौसम संबंधी जानकारी में निपुणता प्राप्त हो सके।
सभा को संबोधित करते हुए श्री क्लाॅरेंस ने अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं की भूमिका, जिम्मेवारियों तथा सुधार तीनों विंदुओं पर बात की और विशेष रूप से इस बात पर बल दिया कि हमें अपने संस्थानों में शिक्षा का आधार भारतीय संविधान को बनाना है और उसकी रौशनी में सामाजिक सौहार्द की स्थापना कर एक बेहतर समाज का निर्माण करना और समाज के दबे कुचले लोगों जो आज भी शिक्षा से वंचित हैं, उनके उत्थान के लिए कार्य करना है। कॉलेज के शिक्षा निदेशक डॉ मोहम्मद जकरिया ने माइनॉरिटी शिक्षण संस्थानों की समस्याओं को मुख्य अतिथि के समक्ष रखा और उनके निदान के लिए आग्रह किया।
मुख्य अतिथि श्री हिदायतुल्ला खान ने सभी वक्तओं को सुनने के बाद सभा को संबोधित किया तथा तमाम समस्याओं को अपने संज्ञान में लेते हुए उनके समाधान का वचन दिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज में शिक्षा के मामले में जो कमियां हैं उन्हें दूर करने के सिलसिले में एक तो लड़कियों के लिए कोई बेहतर संस्थान प्रारंभ करने तथा कानून की पढ़ाई करने के लिए भी किसी लाॅ कॉलेज का होना अति आवश्यक है। इन दोनों प्रकार के संस्थानों की स्थापना में मैं व्यक्तिगत रूप में बहुत संजीदा हूं।
JAMSHEDPUR NEWS :भारत की सफलता के लिए मजबूत MSME जरूरी -टीवी नरेंद्रन
आज की सभा में डॉ हसन इमाम मल्लिक, सैयद शमीम अहमद मदनी, समाजसेवी रेयाज शरीफ के अलावा बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत करीम ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री सैयद अशफाक करीम ने किया तथा सभा का संचालन अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने किया।
अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए यह कहा कि आज की सभा कामयाब रही लेकिन इसके बाद भी इस मार्ग में हम काम करते रहेंगे और आपके सहयोग से स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयत्न करते रहेंगे।