Jamshedpur News :सीआईआई यंग इंडियंस की ओर से *कैश फ्लो पर कार्यशाला 29 अप्रैल को
विशेषज्ञ जगमोहन सिंह कार्यशाला में करेंगे शिरकत,अगर अपनी कंपनी को प्रोफिटेबल बनाना चाहते हैं तो इस कार्यशाला में भाग लें
जमशेदपुर :
सीआईआई यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से आगामी 29 अप्रैल को रमा़डा होटल में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के अग्रणी कैश फ्लो एक्सपर्ट्स जगमोहन सिंह बताएंगे कि बिजनेस को कैसे प्रोफिटेबल बनाया जाय? सीआईआई यंग इंडियंस के सुमित अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला का मकसद जमशेदपुर समेत कोल्हान के व्यावसायियों और उद्यमियों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है, जहां वे जान सके कि कंपनी को कैश फ्लो और प्रोफिटेबल कैसे बनाया जाय? यह कार्यशाला अपराह्न साढ़े तीन बजे से शाम 7 बजे के बीच होगी. उन्होंने बताया कि सीए जगमोहन सिंह दिल्ली से हैं और कैश फ्लो के विशेषज्ञ हैं. जमशेदपुर लर्निंग टीम कंपनी को कैश रिच और प्रॉफिटेबल बनाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन कर रही है. कार्यशाला में 35 कैश फ्लो नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही उद्यमी यह भी जान पाएंगे कि वे कैश फ्लो मॉडल के विज्ञान में महारत कैसे हासिल करें ? केआरए, केपीआई और सीएल-डीएल के साथ संगठन चार्ट बनाने और कैश रिच बिजनेस मॉडल कैसे बनाएं? इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी. अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला के लिए सीमित सीटें हैं. ऐसे में जो भी इस कार्यशाला में भाग लेना चाहते हैं, वे उनके मोबाइल नंबर 8104195002 पर संपर्क कर सकते हैं. जगमोहन सिंह का इस क्षेत्र में 23 साल का अनुभव है. वह कई किताबों के लेखक भी हैं. मसलन फाइनेंशियल फ्रीडम विथ फाइनेंशियल कंट्रोल और नेट वर्थ सरीखे पुस्तकें लिखी हैं.
Comments are closed.