जमशेदपुर.
जमशेदपुर में रक्तदान को लेकर काफी जागरूकता है. सालों भर विभिन्न संगठन रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते हैं.रविवार को सुंदरनगर में महिला कल्याण समिति के प्रांगण में 36वें रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में हर उम्र के लोगों ने भाग लिया. रक्तदान करनेवाले लोगों को यहां सम्मानित किया गया. साथ ही, सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए.
शिविर में वरिष्ठ पत्रकार सह लेखिका अन्नी अमृता बतौर अतिथि पहुंची और रक्तदाताओं का उत्साह बढाया. महिला समिति की सुष्मृति बासु और संयुक्ता चौधरी ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों, खासकर महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है.
read more :JAMSHEDPUR UNKAHI 2.0: जमशेदपुर में कविता, कहानियों और कला से सजी एक यादगार शाम
संस्था की संस्थापक अंजलि बोस ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल इस रक्तदान शिविर का आयोजन होता है.
इस रक्तदान शिविर के आयोजन में संयुक्ता चौधरी(केया), सुष्मृति बासु, डौली व अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस शिविर में कुल 30यूनिट रक्त का संग्रह हुआ.




