जमशेदपुर।
नवरात्रि और दुर्गा पूजा उत्सव के समापन अवसर पर विजयदशमी के दिन जमशेदपुर के बेल्डीह कालीबाड़ी परिसर में बंगाली परंपरा के अनुरूप ‘सिंदूर खेला’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर विवाहित महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया और एक-दूसरे के माथे व गालों पर सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य, सुख और समृद्धि की मंगलकामनाएं कीं।
‘सिंदूर खेला’ बंगाली समाज की एक विशेष परंपरा है, जो खास तौर पर विजयादशमी के दिन निभाई जाती है। इस रस्म के दौरान महिलाएं पारंपरिक लाल-पाड़ सफेद साड़ी पहनकर मंदिर पहुंचती हैं। मां दुर्गा के चरणों में सिंदूर अर्पित करने के बाद वे आपस में इसे साझा करती हैं।
बेल्डीह कालीबाड़ी परिसर में इस अवसर पर विशेष उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और परंपरा को जीवंत किया। इस दौरान वातावरण हर्षोल्लास और भावनाओं से सराबोर रहा, क्योंकि यह अनुष्ठान देवी दुर्गा की विदाई का प्रतीक भी है।
