जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जीव संरक्षण के अन्तर्गत बुधवार को जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला में जाकर गौ सेवा किया गया। गाय की सेवा एक प्रकार से अप्रत्यक्ष रूप से ईश्वर की सेवा ही है को मानते हुए यह कार्यक्रम शाखा सदस्य ज्योति उमेश अग्रवाल के सौजन्य से आयोजित हुआ। अध्यक्ष निशा सिंघल, सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, खुशबू कावटिया, अनीता अग्रवाल बिंदिया नरेड़ी, रिंकी कसेरा, शांति पाडिया आदि ने अपने हाथों से गाय को हरी सब्जी और चारा खिलाया। अध्यक्ष निशा सिंघल ने कहा कि ईश्वर भी स्वयं अग्नि मुख या गौ ग्रास ग्रहण करते हैं और जिनको गाय की सेवा का मौका मिलता है वो अत्यंत भाग्यशाली होते हैं।
Comments are closed.