Jamshedpur News:साकची में संगीत व नृत्य के साथ महिलाओं ने गुरु मां राज दीदी के सम्मान में मनाय गुरू पूर्णिमा
- साकची में संगीत व नृत्य के साथ महिलाओं ने गुरु मां राज दीदी के सम्मान में मनाय गुरू पूर्णि
जमशेदपुर। सामाजिक एवं धार्मिक सस्था नारायण रेकी सत्संग परिवार जमशेदपुर द्धारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार की शाम को गुरु मां राज दीदी के सम्मान में नारायण की कृपा व आशीर्वादों से भरे समृद्धिशाली सत्संग का आयोजन साकची ओम प्लाजा, 96 एसएनपी एरिया में धूमधाम से संपन्न हुआ। गुरु के बिना न तो जीवन की सार्थकता है और न ही ज्ञान प्राप्ति संभव है का संदेश देते हुए आशा-अशोक चौधरी के निवास पर आयोजित हुए इस धार्मिक सत्संग अनुष्टान का शुभारंभ संस्था की महिलाओं द्धारा राम-राम की माला जप कर किया गया। इस अवसर पर धार्मिक गीतों पर संस्था से जुड़ी महिलाओं ने नृत्य भी किया। इससे पहले शिष्यों ने पूजा-अर्चना कर गुरु मां राज दीदी को हर रूप में धन्यवाद प्रदान किया। इस दौरान वातावरण पूरी तरह आशीर्वाद से भरा हुआ एवं मंगलमय था। इस अवसर पर मुख्य रूप से आशा चौधरी, प्रीति अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, अदिती चौधरी, शीला चौधरी, स्मिता मूनका, राधा चौधरी, मधु चौधरी, सरला मुरारका, श्वेता चौधरी, लक्ष्मी भारतीया, अनिशा चौधरी, नेहा अग्रवाल, अशोक चौधरी आदि शिष्यगण उपस्थित थे। ड्रेस कोर्ड में लगभग 150 से अधिक की संख्या में मौजूद शिष्यों ने अंत में प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर कई महिलाओं ने कहा कि गुरु के बिना न तो जीवन की सार्थकता है और न ही ज्ञान प्राप्ति संभव है। जिस तरह हमारी प्रथम गुरु मां हमें जीवन देती है और सांसारिक मूल्यों से हमारा परिचय कराती है। ठीक उसी तरह ज्ञान और भगवान की प्राप्ति का मार्ग केवल एक गुरु ही दिखा सकता है। गुरु के बिना कुछ भी संभव नहीं है।
Comments are closed.