Jamshedpur News:सहयोग और डाॅ वीणा रानी श्रीवास्तव न्यास के सम्मान समारोह में बाल लेखन प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के कदमा स्थित कलाकृति ऑडिटोरियम में बहुभाषीय साहित्यिक संस्था और डाॅ वीणा पानी श्रीवास्तव न्यास की ओर से बाल लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.”आओ बचपन संवारे” शीर्षक से आयोजित बाल साहित्य लेखन प्रतियोगिता में देश भर से 100प्रविष्टयां आईं थीं, जिनमें निर्णायकों ने तीन कहानी और चार कविताओं का चयन किया.नोएडा से आईं मीनू त्रिपाठी और जमशेदपुर की डाॅ कल्याणी कबीर को 11हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया.उसके अलावा बसंत जमशेदपुरी,शिप्रा सैनी ‘मौर्या’, पामेला घोष दत्ता,बृजेन्द्र नाथ मिश्रा व राकेश रमण ‘रार’ को सम्मानित किया गया.निर्णायक मंडली में यूके से डाॅ शैल अग्रवाल, दिल्ली से डाॅ अर्चना अनुप्रिया और झारखण्ड से कथाकार कमल थे.
कार्यक्रम में झारखण्ड मानवाधिकार आयोग की स्पेशल रिपोटियर सुचित्रा सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं.वहीं कर्नल प्रवीण त्रिपाठी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे.कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय भी उपस्थित हुए और आयोजकों को ऐसे कार्यक्रम के लिए बधाई दी.
कार्यक्रम का संचालन डाॅ अनिता शर्मा ने किया.सहयोग के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ मुदिता चतुर्वेदी, डाॅ जूही समर्पिता, सुधा गोयल, माधुरी मिश्रा व अन्य सहयोगियों की महती भूमिका रही.
Comments are closed.