घाटशिला/जमशेदपुर
एक कलाकार पारिश्रमिक से ज्यादा प्रशंसा की उम्मीद करता है.उसे लोगों से सम्मान मिले, फिर उसे किसी चीज की चाह नहीं रहती और यह सम्मान उसे प्रधानमंत्री से मिले तो फिर जाहिर है कि खुशियां चौगुनी होंगी.जमशेदपुर की बेटी आर्टिस्ट सुमन खुशी से फूले नहीं समां रही.दरअसल रविवार को घाटशिला में पीएम मोदी की चुनावी सभा के दौरान उनकी नजर एक पेटिंग पर पड़ी जो उन्हें भा गई और उन्होंने मंच से ही कहा कि वे उस पेंटिंग के आर्टिस्ट को पत्र लिखेंगे.इतना सुनकर सुमन की आंखों में खुशी के आंसू आ गए.यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया.बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से सुमन ने बातचीत करते हुए कहा –
“कला और समर्पण के साथ, एक युवा कलाकार के सपने को हकीकत में बदलते हुए, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मेरी पेंटिंग की सराहना की. यह मेरे जीवन का एक अनमोल और गर्वपूर्ण क्षण है.”
सुमन के शब्दों में घटना का विवरण:
—————-
मेरे सपने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, मोदी जी को अपनी पेंटिंग उपहार में देना और उन्हें सामने से देखना. एक फोन कॉल ने इस सपने को हकीकत में बदल दिया. मुझे सूचना मिली कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी जी की पेंटिंग बनानी है. इस अवसर को हाथ से जाने नहीं देना चाहती थी, इसलिए मैंने तुरंत हामी भर दी और महज एक दिन में मोदी जी की 3 फीट लंबी पेंटिंग तैयार कर ली.
घाटशिला के लिए रवाना होने पर, उम्मीद थी कि मोदी जी से मुलाकात का मौका मिलेगा. हालांकि, चेकिंग के दौरान पेंटिंग को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं मिली, क्योंकि वह बहुत बड़ी थी. मेरी उम्मीदें टूटने लगीं.
इसी बीच, अंदर प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक बच्चे की कला को देखकर कहा कि “आप इसमें नाम और पता लिखकर देना, मैं पत्र भेजूंगा.” यह सुनते ही मैं तुरंत बाहर भागी और पेंटिंग लेकर आई. मैंने पुलिस प्रशासन से यह बात साझा की और उन्होंने मेरी भावनाओं को समझते हुए मुझे पेंटिंग अंदर ले जाने की अनुमति दी. जब मैं मोदी जी के सामने पहुँची, उन्होंने मेरी पेंटिंग को देखकर उसकी तारीफ की और अपने पास मंगवा ली. इसके साथ ही उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और कहा, “मैं आपको पत्र भेजूंगा.”
मेरी मेहनत रंग लाई और इस अद्भुत अवसर के लिए मैं आकाश सिन्हा जी का दिल से धन्यवाद करना चाहती हूँ. उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो पाता. साथ ही, मैं सुदेश महतो जी से भी मिली, जिनसे मिलना मेरे लिए एक और गर्व का क्षण था.”
सुमन प्रसाद के बारे में
————————-
जमशेदपुर के कदमा की सुमन प्रसाद का बचपन से सपना था कि एक दिन वह एक सफल कलाकार बने. आज, वह शहर की जानी-मानी कलाकार हैं. वह फ्लेमिंग आर्ट की संस्थापक है, जिसमें कलाकारों की एक पूरी टीम प्रोफेशनल तरीके से काम करती है.आर्ट के क्षेत्र में वह तेजी से उभर रही हैं.सोनू सूद भी उनकी पेंटिंग की तारीफ कर चुके हैं.यह जमशेदपुर वासियों के लिए भी गर्व की बात है. बचपन में उनके पिता सुमन की पेंटिंग्स लोगों को दिखाते थे और आज मोदी जी ने खुद सुमन की एकदम सामने से तारीफ की जिसको लेकर सुमन काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.
सुमन ने कहा कि उन्हें आशा है कि जल्द ही फिर से प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें मिलने का मौका मिलेगा और उनकी कला को और भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का अवसर प्राप्त होगा.

