
जमशेदपुर ।


पूर्वी सिहभूम जिला के पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र स्थित हरिणा गांव में भारी बारिश के चलते गुड़रा नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे नदी के किनारे स्थित लव कुश आवासीय विद्यालय जलमग्न हो गया। स्कूल में पढ़ाई कर रहे 162 बच्चे अचानक आई बाढ़ के कारण डर और घबराहट में स्कूल की छत पर शरण लेने को मजबूर हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में बीते रात से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे गुड़रा नदी का पानी बढ़ते-बढ़ते रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया। स्कूल के चारों ओर पानी भर जाने से बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। जैसे ही यह खबर प्रशासन तक पहुंची, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
ADITYAPUR NEWS :आदित्यापुर‑2 में ‘संवेदना’ संस्थान ने रथयात्रा में किया जलव्यवस्था का शानदार आयोजन”
प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलकर एक तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रस्सियों और अन्य सुरक्षा उपकरणों की मदद से बच्चों को स्कूल की छत से सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सावधानीपूर्वक हर बच्चे को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चों को पास के राहत शिविर में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है। वहां उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ भोजन और आवश्यक देखभाल दी जा रही है।
इस घटना के बाद इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्कूल परिसर में पानी भरने की मुख्य वजह नदी के किनारे का अत्यधिक जलभराव बताया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूल के आसपास जल निकासी की व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
फिलहाल राहत की बात यह है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और ग्रामीणों के सहयोग से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।