Jamshedpur News :कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे थे ,इसलिए हटाया -अनूप रजंन

जमशेदपुर।
समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (Samay Construction Private Limited) के निदेशक अनूप रंजन ने कहा कि कंपनी के निदेशक राजेश कुमार सिंह और भारती सिंह को 28 फरवरी को हुई असाधारण आमसभा में निदेशक पद से हटा दिया गया. उन्होंने बताया कि दोनों वर्षों से कंपनी के समानांतर व्यवसाय चला रहे थे, जिससे कंपनी को आर्थिक नुकसान और प्रतिष्ठा को क्षति पहुंच रही थी. अनूप रंजन ने कहा कि राजेश और भारती ने एनसीएलटी कोलकाता में बैठक पर रोक की अर्जी दी थी, लेकिन कोर्ट ने केवल शेयर होल्डिंग में निदेशक अनूप रंजन बदलाव पर रोक लगायी, निदेशक हटाने पर नहीं. उन्होंनें कहा यी कि कंपनी का इरादा सिर्फ कंपनी विरोधी गतिविधियों में शामिल इन निदेशकों को हटाने का था. अनूप रंजन(ANUP RANJAN) ने बताया कि समय कंस्ट्रक्शन (Samay Construction Private Limited) पिछले 22 वर्षों से जमशेदपुर में गुणवत्तापूर्ण रिहायशी कॉलोनियों का निर्माण कर ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है और यह सिलसिला जारी रहेगा

इसे भी पढ़े
Jamshedpur News :पद से हटाया ,50 करोड़ मानहानि का दावा करेंगे-राजेश