
जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में 29 मार्च शनिवार को दोपहर दो बजे से वांडरलस्ट मिड समर एडिट का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धा अग्रवाल और पूजा अग्रवाल द्वारा क्यूरेट किया गया यह पॉप-अप इवेंट रचनात्मकता, उद्यमिता और सामाजिक समावेशिता का अनूठा संगम होगा। इस आयोजन में पीएमएचसीजे, सनीसा और महिला उद्योग एसएचजी (घाटशिला) के सामाजिक प्रभाव स्टॉल विशेष आकर्षण होंगे, जहाँ ग्रामीण कारीगरों और दिव्यांग रचनाकारों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प और अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके साथ ही, फैशन, वेलनेस, फूड और डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी महिला उद्यमियों की भागीदारी इसे महिला सशक्तिकरण और स्थानीय व्यवसायों के प्रोत्साहन का मंच बनाएगी। आयोजन में लाइव म्यूज़िक परफॉर्मेंस, पॉटरी वर्कशॉप, नेल आर्ट, हेयर ब्रेडिंग, गेम्स और बच्चों के लिए आर्ट एक्टिविटीज़ जैसी रोमांचक गतिविधियाँ भी होंगी, जो इसे पूरे परिवार के लिए मनोरंजन और रचनात्मकता से भरपूर एक सामुदायिक उत्सव बनाएंगी।