jamshedpur dipawali news -ज्योत से ज्योत जलाते चलो’ की मनमोहक प्रस्तुति ,विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली समारोह
जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली समारोह मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीएसपी सुमित कुमार तथा विशिष्ट अतिथियों में इंसिडेंट कमांडर श्रवण दास, बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत सहित राय मनेंद्र प्रसाद, श्री तापड़िया, आजादनगर थाना शान्ति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, शाहनवाज आलम तथा सुनमून निशा मौजूद थीं. अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ निधि श्रीवास्तव ने किया.
इस अवसर पर बच्चों ने ‘ज्योत से ज्योत जलाते चलो…’ का मनमोहक गीत प्रस्तुत किया. छात्रों ने कई थीम, जैसे कोरोना वारियर्स, एग्रीकल्चर, बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ, पर्यावरण तथा शुभ दीपावली पर सुन्दर रंगोली बनाए. स्कूल में मनमोहक पुष्प सज्जा की गई थी. अतिथियों ने विद्यार्थी और शिक्षिकाओं को दीवाली पर आधारित प्रेरणादायी सन्देश दिये. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका डॉ निधि श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर स्कूल की सभी शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
धार्मिक सद्भावना की मिसाल है स्कूल
हमेशा की तरह एक बार फिर स्कूल प्रांगण में दीपावली समारोह में धार्मिक सद्भावना की मिसाल देखने को मिली. स्कूल की मैनेजिंग कमिटी से जुड़ी सुनमुन निशा ने प्रधानाध्यापिका डॉ निधि श्रीवास्तव को सप्रेम दीपावली और छठ पूजा के लिये पीतल के सुन्दर बर्तन उपहार स्वरूप प्रदान किये. स्कूल में हर पर्व इसी प्रकार सभी समुदायों द्वारा मिलजुलकर प्रेम से मनाया जाता है.
Comments are closed.