
The Union Minister for Railways, Communications, Electronics and Information Technology, Shri Ashwini Vaishnaw, the Union Minister for Ports, Shipping, Waterways and AYUSH, Shri Sarbananda Sonowal, the Chief Minister of Assam, Dr. Himanta Biswa Sarma and other dignitaries flags off Assams first Vande Bharat Express between New Jalpaiguri Station and Guwahati, in Assam on May 29, 2023.
रेलखबर।वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आगामी रविवार से टाटानगर स्टेशन से प्रारंभ होने की संभावना है । इस आशय की जानकारी सांसद बिद्युत बरण महतो ने अब से कुछ देर पहले दी है। सांसद श्री महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व उन्हें केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरभाष पर बताया कि टाटानगर से हावड़ा स्टेशन के बीच यह ट्रेन चलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि संभवतः शुक्रवार को इसकी अधिकृत घोषणा की जाएगी। सांसद श्री महतो ने इस सूचना के लिए रेलमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं उनके साथ साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति भी आभार व्यक्त किया एवं उन्हें धन्यवाद दिया है। सांसद श्री महतो ने कहा कि इस ट्रेन के लिए उन्होंने पूर्व में रेल मंत्री से आग्रह किया था जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए इसे धरातल पर उतारने का कार्य किया है।