JAMSHEDPUR NEWS :वैलेंटाइन डे सौंग ” आखिरी बार ” यू ट्यूब पर हुआ लौंच.
गायक युवराज अनुभव ने दी है आवाज

जमशेदपुर : 14 फरवरी को प्रेम करने वाले युवा लोग विशेष रूप से वैलेंटाइन डे मनाते है. वैलेंटाइन डे में खूबसूरत रंग भरने के लिए शहर के कलाकार भी पीछे नहीं है. एक से बढ़कर एक वीडियो एलबम के निर्माण कर लोगों का मनोरंजन कर रहे है. इसी क्रम में हिंदी, भोजपुरी समेत कई भाषाओं में अपनी आवाज से संगीत के क्षेत्र में पहचान बनाने वाले शहर के गायक युवराज अनुभव का एक नया वीडियो सौंग ” आखिरी बार ” गुरुवार को यू ट्यूब चैनल ” त्रिलोकेश म्यूजिक ” पर लौंच हुआ . इस मौके पर अरिहंत स्टूडियो में वीडियो का पोस्टर लौंच किया गया.
इस वैलेंटाइन सौंग को लोग खूब पसंद कर रहे है. युवराज अनुभव ने बताया कि इस वीडियो सौंग की शूटिंग नेपाल में हुई है.वहीं इस वीडियो में मॉडल द किंग श्रवण और सोनी चौरसिया ने काम की है. उन्होंने बताया कि वीडियो के निर्माता अग्रवाल श्वेता, निर्देशक सावन, डीओपी नितेश गुप्ता, मेकअप सुरभि शाह है. इस मौके पर गायक युवराज अनुभव, वसीम अहमद, निर्मान सिंह, पंकज पासवान, इकलाख
आदि कलाकार उपस्थित थे.
Comments are closed.