Jamshedpur News :RPF की कार्रवाई से परेशान रेल कर्मचारी ने किय़ा आत्मदाह , गंभीर हालात मे अस्पताल में भर्ती
जमशेदपुर.
बुधवार को रेल कर्मचारी एस के पिल्ले ने आरपीएफ की कार्यशैली से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया.इस घटना को जब बेटे ने देखा तो आस -पास के लोगों के सहयोग से आग बुझाते हुए तुरंत पिता को पहले रेलवे अस्पताल ले गया जहां गंभीर हालत होने पर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. यहां उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है. घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी का है.
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur News : आदित्यपुर में रजक समाज ने ‘हमारा पेड़-हमारा पर्यावरण’ की थीम पर मनाया हरी हरी पूजा
मामला जमीन विवाद का
जानकारी के अनुसार बागबेड़ा के रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के रहने वाले इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर टेक्नीशियन पद पर कार्यरत एस के पिल्ले का जमीन विवाद ओम प्रकाश से है. उस जमीन पर ओम प्रकाश का दावा है जहां पिल्ले परिवार का दावा है कि वह जमीन उनके दादा ने लीज पर ली है,जबकि ओम प्रकाश का दावा है कि जमीन उसने ली है. इसी उद्देश्य से आरपीएफ के लोग उस जमीन को कब्जा दिलाने वहां पर पहुंचे थे.इस दौरान पहले पिल्ले की पत्नी ने आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन आरपीएफ ने शांति भंग करने के उद्देश्य से पिल्ले की पत्नी और दोनो बेटियों को हिरासत में ले लिया. वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही एस के पिल्ले को हुई तो उन्होंने घर के पीछे में जाकर अपने शरीर में आग लगा ली.
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur News :यंग इंडियंस ने कक्षा 10 के टॉपरों को सम्मानित किया
बेटी का दावा दादा की है जमीन
एस के पिल्ले की बेटी अंजली का दावा है कि यह जमीन उनके दादा रामनाथ पिल्ले के नाम से है जिसे रेलवे से 1985 से लीज पर लिया गय है. तब से उनका ही कब्जा है, जबकि ओम प्रकाश 2011 से पावर ऑफ एटर्नी बनाकर अपना कब्जा बना रहे हैं. उनका मामला जमशेदपुर के डीसी कोर्ट में विचाराधीन है,इसके बाद भी एसएसई विभाग और आरपीएफ आरोपित को मदद कर रही है. उसने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश से पैसा लेकर आरपीएफ उनलोगों को परेशान कर रही है. बेटी ने कहा कि बार -बार आरपीएफ के द्वारा तंग करने की वजह से उसने भी पहले आत्मदाह करने का प्रयास किय़ा था.
Comments are closed.