
48 ग्रामीणों की जांच कर उन्हें दवा चश्मा निशुल्क दिया गया
जमशेदपुर, 3 जून। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा भारत सरकार के उपक्रम के यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत जून माह के प्रथम स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन पोटका प्रखण्ड के नान्दुप ग्राम स्थित आदिवासी मिलन संघ सामुदायिक भवन में आज सम्पन्न हुआ। वरीय चिकित्सक डॉ. जया मोईत्रा, वरीय नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह अपने सहयोगी पारा मेडिकल कर्मियों के साथ 48 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच सम्पन्न किया, जरूरत के अनुसार ग्रामीणों को निशुल्क दवा के साथ चश्मा प्रदान किया गया, तीन मरीजों में मोतियाबिन्द पाया गया, जिन्हें ऑपरेशन के लिए बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 12 जुलाई को आने हेतु निर्देशित किया गया। शिविर में रेड क्रॉस कार्यकर्ता राधेश्याम कुमार, राजेश मोहन प्रसाद, आशीष कुमार, श्याम कुमार प्रसाद मुख्य रूप से शामिल हुए। शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह की देखरेख में हुआ। शिविर में यूसील के क्षेत्रीय अधिकारी अरुण नायक एवं रामदास सोरेन ने आदिवासी ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित किया।
4 रक्तदाताओं ने जरूरतमंदों के लिए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) किया दान
जमशेदपुर, 3 जून। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा लगातार चलाये जा रहे रक्तदान अभियान के बीच रक्त के प्रमुख घटक एसडीपी की आवश्यकता इन दिनों लगातार अनियमित मौसम के कारण पड़ रही है, दो मौसमों के बीच में एक ओर जहां रोग प्रतिरोधी शक्तियां कमजोर हो जाती है, वहीं रोग से लड़ रहे लोगों को इसमें और परेशानी आती है, जिस कारण प्लेटलेट्स जैसी रक्त की एक प्रमुख घटक भी काफी प्रभावित होती है, आज रेड क्रॉस के माध्यम से तीन सिंगल डोनर प्लेटलेट्स का दान जरूरतमंदों के लिए रक्तदाताओं ने किया। इससे पूर्व सप्ताहांत में एक बहुत आवश्यक मामले में रेड क्रॉस से जुड़े समाजसेवी कार्यकर्ता प्रीतिश जैन ने अपना 17वां बार एसडीपी दान किया था, उन्होने 20 नियमित रक्तदान के साथ 37 रक्तदान पूरा किया, वहीं आज हुए 3 एसडीपी दान में टाटा स्टील कर्मी शाहनवाज आलम में 16वीं बार एसडीपी व 1 नियमित रक्तदान के साथ अपना 18 रक्तदान पूरा किया, टाटा स्टील कर्मी व यूनियम कमिटी मेम्बर अमनदीप ने आज 18वीं बार एसडीपी के साथ अपने 16 नियमित रक्तदान से 34वां रक्तदान पूरा किया, वहीं ए आलम ने 22वां एसडीपी दान किया और अपना 24 नियमित रक्तदान से 46 रक्तदान को पूरा किया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की सक्रियता से रक्तदाताओं एवं रक्त जरूरतमंदों के बीच सेतु का कार्य सम्पन्न लगातार सम्पन्न हो रहा है, जिससे लगातार अनेकों परिवारों की खुशियों को जीवनदान के इस अभियान के माध्यम से बचाने में सफलता मिल रही है। रेड क्रॉस ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
5 जून से सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग
जमशेदपुर, 3 जून। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह की भांति सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन 5 से 10 जून तक किया जा रहा है, जिसमें कोई भी स्थानीय व अन्य जिलों व राज्य के प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर भाग ले सकते हैँ। प्रत्येक महीने सामान्य प्रशिक्षणार्थियों के अलावा रेड क्रॉस के 10 युवा सदस्य, एनसीसी के 10 एवं एनएसएस के 10 भोलेंटियर अपने संस्था के अधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से इस ट्रेनिंग को निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में इस महीने के 5 जून को प्रातः 7.45 बजे रिपोर्टिंग टाईम है। सभी प्रतिभागियों को जिला रेड क्रॉस द्वारा फर्स्ट एडर सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।