जमशेदपुर.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने धर्म पूछकर 26पर्यटकों की हत्या कर दी.इस घटना से देश भर में उबाल है.लौहनगरी जमशेदपुर में लोग लगातार सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.उसी कड़ी में शुक्रवार को जमशेदपुर बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने काला फीता लगाकर कार्य किया.एक स्वर में वकील समुदाय ने इस आतंकी कृत्य की कड़ी आलोचना की.अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और अन्य अधिवक्ताओं ने बैसरन घाटी में सुरक्षा चूक पर सवाल उठाते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की मांग की.
उधर बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में बैंक यूनियन यूएफबीयू के सभी घटक दलों के सदस्य और पदाधिकारी एकत्रित हुए और आतंकी घटना में मारे गए भारतीयों की याद में एक श्रदांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी.सबने एकजुट होकर इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान और उसकी छत्रछाया में पल रहे आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की मांग की.


