Jamshedpur News :मन का मिलन पखवाड़ा में दो बिछड़े दंपती एक हुए , दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर साथ रहने का वचन दिया
जमशेदपुर । झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा आयोजित मन का मिलन पखवाड़ा के तहत मिडियेटर कृष्णा जी प्रसाद ने डालसा कार्यालय में गुरूवार को दो बिछड़े हुए परिवार को मिडियेशन द्वारा मिलवाने का काम किया । ये दोनो नव दंपति पिछले दो साल पूर्व प्रेम विवाह किए थे और बाद में दोनों के परिवार के सहमति से भी हिन्दू रीति रिवाज से शादी की मान्यता दी गई थी । लेकिन शादी के चार माह बाद से ही दोनों के बीच आपस में उत्पन्न कुछ विवाद के चलते दोनों एक साथ न रहकर अलग अलग रह रहे थे । विवाद इतना बढ़ गया था कि इनका मामला कोर्ट तक पहुंच गया । मन का मिलन पखवाड़ा में कोर्ट से यह मामला मिडियेशन के लिए न्याय सदन में भेजा गया , जहां डालसा सचिव नीतिश निलेश सांगा के सफल निर्देशन में और मिडियेटर कृष्णा जी प्रसाद के सकारात्मक प्रयास से दोनों पक्षों को आपसी समझौता द्वारा विवाद को समाप्त कराया गया। अंततः दोनो पछों की उपस्थिति में नव दंपति आपसी मतभेद को भूलकर एक साथ रहने को राजी हुए। लड़का, लड़की ने न्याय सदन में ही एक दूसरे को फूल माला पहनाकर पति, पत्नी के रुप में एक साथ रहने की सहमति जताई और इस खुशी में दोनों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाए । लड़का पक्ष जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि लड़की पक्ष वाले रांची जिला अन्तर्गत सिल्ली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं । वहीं लड़का व लड़की का नाम क्रमशः संतोष कुमार गुप्ता एवम निधि गुप्ता है ।
Comments are closed.