JAMSHEDPUR NEWS :*मुटुर्खाम में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार समापन, कुणाल षड़ंगी ने किया फाइनल का उद्घाटन*
जमशेदपुर।
बहरागोड़ा के मुटुर्खाम में M.D.V.P मुटुर्खाम द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। मैच से पहले असित कुमार हांसदा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
कुणाल षड़ंगी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबला हेम्ब्रोम ब्रदर्स और फर्गल एफसी के बीच खेला गया।फाइनल मुकाबले में फर्गल एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हेम्ब्रोम ब्रदर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर कुणाल षड़ंगी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “खेल हमारे जीवन में अनुशासन और समर्पण का विकास करता है। युवा खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए, क्योंकि सफलता केवल मेहनत और समर्पण से ही प्राप्त होती है। इस तरह के टूर्नामेंट नई पीढ़ी के खेल कौशल को निखारने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।”
इस अवसर पर शास्त्री हेंब्रम, बुद्धेश्वर मुर्मू, दुर्गा मुर्मू, दीपक बारिक, सुखलाल मांडी, जुगल हेंब्रम, फागुन हांसदा, पंचानन मुर्मू, प्रकाश हांसदा, शरद हेंब्रम, बाबूलाल मुर्मू समेत हजारों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Comments are closed.