जमशेदपुर।
हर साल की तरह इस वर्ष भी जमशेदपुर में श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा श्रद्धा और उल्लास के साथ 27 जून, शुक्रवार को निकाली जाएगी। इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं और बच्चों के भाग लेने की संभावना है। रथ यात्रा के दौरान शहर में यातायात बाधित न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।
मुख्य ट्रैफिक डायवर्जन इस प्रकार है:
भोल्टास से रिगल गोलचक्कर मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा।
इस रूट की जगह वाहन खरखई, मैला टंकी, तुलसी भवन, सोनेट होटल, धधकीडीह हरिजन बस्ती, लोयोला स्कूल होते हुए साकची की ओर भेजे जाएंगे।
साकची से जुगसलाई जाने वाले वाहन
अब रिगल गोलचक्कर, तुलसी भवन, मैला टंकी, खरखई और भोल्टास होते हुए जुगसलाई पहुँचेंगे।
गोलमुरी और मानगो की ओर से आने वाले वाहन
गोलमुरी से आने वाले वाहन जेएनएसी चौक से नया रोड होते हुए करीम सिटी कॉलेज गोलचक्कर से बिष्टुपुर की ओर जाएंगे। मानगो की ओर से आने वाली गाड़ियाँ मेरिन ड्राइव के माध्यम से बिष्टुपुर और जुगसलाई भेजी जाएंगी।
रथ यात्रा मार्ग पर विशेष डायवर्जन:
जब रथ यात्रा बड़ी हनुमान मंदिर से डिमना चौक होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर और राजस्थान भवन की ओर जाएगी, तब साकची से आने वाले वाहनों को मानगो थाना होकर पारडीह चौक डायवर्ट किया जाएगा। डिमना चौक की ओर से आने वाले वाहनों को रोका जाएगा और पारडीह चौक की ओर भेजा जाएगा।
सुंदरनगर से साकची / बिष्टुपुर आने वाले वाहन
अब ये वाहन करणडीह चौक, धाधीडीह जेल, पानी टंकी, केन्द्रीय विद्यालय और चाईबासा बस स्टैंड के रास्ते रेलवे स्टेशन की ओर भेजे जाएंगे। दो पहिया वाहन मंदिर के बगल वाली गली से होकर इसी रूट का अनुसरण करेंगे।
नो एंट्री का समय बदला गया:
27 जून को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक नो एंट्री लागू रहेगी। इसके बाद सामान्य यातायात व्यवस्था फिर से लागू होगी।
एम्बुलेंस के लिए वैकल्पिक मार्ग:
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि एम्बुलेंस के सुगम आवागमन के लिए वैकल्पिक रूट सुनिश्चित करें।
प्रशासन की अपील:
जनता से अनुरोध किया गया है कि रथ यात्रा के दौरान जारी ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन करें ताकि धार्मिक कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो।

