JAMSHEDPUR NEWS :आज मां दुर्गा की हो रही है विदाई,विदाई से पूर्व महिलाएं लगाती हैं एक दूसरे को सिंदूर

जमशेदपुर.
आज विजयदशमी है और आज मां दुर्गा की विदाई है.जमशेदपुर और जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के पंडालों में सुबह से ही मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए और उनको विदाई देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.

बांग्ला संस्कृति का असर जमशेदपुर, आदित्यपुर और आस-पास के क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों में रहता है. यही वजह है कि मां दुर्गा की विदाई के पूर्व महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं.इसे बंगाल और इस क्षेत्र में आम तौर पर सिंदूर खेला कहा जाता है.
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर के मां भवानी यूथ क्लब यूथ क्लब श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल के परिसर में सुबह से ही भक्तों की कतार मां के दर्शन हेतु लगी हुई है.वहीं महिलाएं परंपरा का पालन करते हुए एक दूसरे को सिंदूर लगा रही हैं जिसे सिंदूर खेला कहते हैं. महिलाओं ने बताया कि सिंदूर खेला के माध्यम से सब यही कामना कर रही हैं कि मां दुर्गा सबके जीवन में सौभाग्य और समृद्धि लाए.नम आंखों से लोग मां को यह कहकर विदाई दे रहे कि अगले बरस मां फिर आना…..