जमशेदपुर। भारत के सबसे भरोसेमंद आईवियर ब्रांड टाइटन आईप्लस ने साकची, जमशेदपुर स्थित अपने रिटेल स्टोर का नवीनीकरण किया है। लगभग 650 वर्ग फीट में फैला यह नया रूप उपभोक्ताओं को बेहतर, आधुनिक और सुविधाजनक खरीदारी अनुभव प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नवीनीकृत स्टोर में उपभोक्ताओं के लिए 20 से अधिक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आईवियर ब्रांड उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें गुच्ची, बरबेरी, प्राडा, टॉमी हिलफिगर, एम्पोरियो अरमानी, टॉम फोर्ड, वॉग, मोंटब्लैंक, सिलहूट, टाइटन, फास्ट्रैक सहित कई नाम शामिल हैं। ये ब्रांड आज के फैशन-सचेत उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर चुने गए हैं। इसके साथ ही नए टाइटन आईप्लस स्टोर में क्वालिफाइड ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा परामर्श और आधुनिक उपकरणों की सहायता से कॉम्प्लीमेंटरी आई-टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। इससे उपभोक्ता अपनी आंखों की जांच कराकर अपनी जरूरत के अनुसार सही आईवियर का चयन कर सकेंगे। टाइटन आईप्लस का यह नवीनीकृत स्टोर जमशेदपुर के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण आईवियर और आंखों की बेहतरीन देखभाल का संपूर्ण समाधान एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा।
READ MORE :Jamshedpur News :कृष्ण-रूकमणी विवाह का वर्णन सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालुओं ने गाए मंगल गीत
READ MORE :Jamshedpur News :कृष्ण-रूकमणी विवाह का वर्णन सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालुओं ने गाए मंगल गीत

