
जमशेदपुर ।
बागुनहातु फुटबॉल मैदान में पिछले साल की भांति इस साल में तीन दिवसीय बालमेला का आयोजन किया जा रहा है ।जो 22 23 और 24 फरवरी को होगा यह कार्यक्रम एंजेल प्ले स्कूल और मॉर्निंग वॉक ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है । मेला का आयोजन ग्रुप के संरक्षक अनुभव सिन्हा के पिता स्वर्गीय चतुर्भुज प्रसाद के पुण्य स्मृति में बस्ती के बच्चों के बीच नशा मुक्ति जागरूकता और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आयोजित किया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय बाल मेला में इस वर्ष मॉर्निंग ग्रुप के संरक्षक अनुभव सिन्हा और मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष शशि वीर राणा ने बताया कि तीन दिवसीय मेला के दौरान फ्री मेडिकल चेकअप, मेडिटेशन डेंटल चेकअप, शुगर ,
बीपी की जांच और एक्यूप्रेशर और विभिन्न विद्यालय के छात्रों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता बच्चों की याददाश्त बढ़ाने के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर पढ़ना, चित्रांकन करना तभी पढ़ना, चित्र बनाना और कलर करना, जादू का भी कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। तीन दिवसीय मेला में अलग-अलग दिन शहर के वरिष्ठ लोगों नेताओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें पूर्वी, पश्चिमी के ,विधायक, समाजसेवी आमंत्रित हैं।
प्रिंसिपल सस्मिता सिन्हा ने बताया कि इस बाल मेला का आयोजन का मुख्य उद्देश्य बस्तीवासियों के बीच मेल-जोल, भाईचारा, प्रेम-सौहार्द, छोटे बच्चों को एक स्टेज प्रदान करना, एकता और समाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए किया गया है। लगभग 500 से भी ज्यादा बच्चे इस मेले में भाग लेगें, जो क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवं संस्थानों से आयेगें। मेले के आयोजन में सभी बस्ती के सभी समाजिक संस्थाएँ द्वारा सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस मेले के उद्घाटन और कार्यक्रम के लिए कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें से पूर्वी सिंहभूम से विधायक पूर्णिमा साहु, जमशेदपुर(पश्छिम) से सरयु राय विधायक, पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, समाजसेवी तरूण डे, दिनेश पूर्व जिला अध्यक्ष (भाजपा), अमरप्रीत सिंह काले, (प्रवक्ता भाजपा), सहायक श्रमायुक्त अरविन्द कुमार और सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान शामिल होगें। ये सभी व्यक्ति अपने क्षेत्रों में प्रतिष्ठत हैं और बच्चों के लिए प्रेरणा के श्रोत हैं।
इस अवसर पर ऐंजल स्टेप स्कूल की प्रिंसिपल सस्मिता सिन्हा, मॉर्निंग वाक ग्रुप के सुरक्षक अनुभव सिन्हा, अध्यक्ष शशिवीर राणा, उपाध्यक्ष चंदन मिश्रा, समाजसेवी मछेन्द्र निषाद, सुभाष प्रमाणिक, सोमेन विश्वास, बबन मजूमदार, राजू कालिन्दी, पंचानन्द सेन, नागेश राव, रविन्द्र मास्टर जी, सुरेन्द्र मास्टर जी, सोनु, के. पी. पाल एवं लखीकांत इत्यादि लोग उपस्थित थे
Comments are closed.