जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह ग्वालापट्टी में 5 अगस्त को हुई गोलीकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों – समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु, विवेक साह और संजय वर्मा उर्फ संजू वर्मा – को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी शिवशीष ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इस घटना में घायल हुए रवि यादव को कुछ युवकों ने दिनदहाड़े गोली मारी थी।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, 5 अगस्त की शाम रवि यादव पर हमला किया गया था। इस संबंध में परसुडीह थाने में कांड संख्या 102/25 दर्ज की गई थी। जांच में सामने आया कि रवि यादव और निहाल तिवारी के बीच पहले से ही विवाद और मारपीट हो चुकी थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था, लेकिन निहाल तिवारी ने रंजिश के चलते अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रवि यादव की हत्या की साजिश रची।
READ MORE :Jamshedpur News :खुदीराम बोस का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा-महाबीर मुर्मू
हमले की योजना और क्रियान्वयन
घटना के दिन निहाल तिवारी और समीर कुमार सिंह उर्फ पांडु स्कूटी से किताडीह ग्वालापट्टी नाले के पास पहुंचे। वहां उन्होंने रवि यादव को देखा। रवि यादव ने जैसे ही समीर को देखा, उसने अपनी बाइक रोक दी और झगड़ा करने लगा। तभी निहाल तिवारी ने अपने बैग से पिस्तौल निकाली और रवि यादव पर 5 से 6 राउंड फायर कर दिए। गोली लगने से रवि यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : कौम का हीरा है भूपिंदर सिंह, सिख समाज को गर्व : मनजीत सिंह गिल
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी निहाल तिवारी समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
घायल का आपराधिक रिकॉर्ड
सिटी एसपी के मुताबिक, रवि यादव का भी लंबा आपराधिक इतिहास है और वह कई बार जेल जा चुका है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की साजिश और अन्य शामिल लोगों की पूरी जानकारी सामने लाई जा सके।

