JAMSHEDPUR NEWS : पांंच रुपया में खाना खाने वालों को अब देंना होगा पहचान पत्र

एप के माध्यम से मुख्यमंत्री दाल भात योजना के अनुश्रवण की तैयारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दाल भात योजना केंद्र संचालकों के साथ बैठक कर दी जानकारी

161

जमशेदपुर।

खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड के द्वारा मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के बेहतर अनुश्रवण एवं योजना को अधिक लाभकारी बनाए जाने हेतु एक App तैयार किया गया है जिसके माध्यम से जिले के दाल-भात केंन्द्रों में भोजन ग्रहण करने वाले लाभूकों से संबंधित आँकड़े प्राप्त करते हुए योजना की बेहतर अनुश्रवण सुनिश्चित की जाएगी। एप के सम्बंध में प्रशिक्षण देने तथा इसके क्रियान्वयन को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन ने दाल भात केंद्र संचालकों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था दिनांक – 01.06.2022 से लागू की जानी है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने विभाग द्वारा तैयार किए गए App के संचालन से संबंधित जानकारी जिले के प्रखण्ड एवं अनुभाजन क्षेत्र के 16 दाल-भात केंद्र संचालकों को दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए App को Smart Phone में Install कर लें, तत्पश्चात आपूर्ति कार्यालय से उपलब्ध कराए गए User Id एवं Password के माध्यम से Login कर वांछित डाटा यथाः लाभूक का आई०डी (वोटर कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, बैंक पासबुक एवं मनरेगा कार्ड) एवं फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपूर्ति कार्यालय कर्मी एवं जिले के सभी दाल-भात केन्द्र संचालक उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More