जमशेदपुर.
जमशेदपुर में शुक्रवार के दिन थर्ड जेंडर समुदाय की तरफ से ‘धर्म सम्मेलन’ का आयोजन हुआ. इसमें भाग लेने के लिए बतौर मुख्य अतिथि मशहूर ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट सह आचार्य महामंडलेश्वर डाॅ लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी जमशेदपुर पहुंची.
धर्म सम्मेलन की शुरुआत बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर में पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा के माध्यम से की गई. शोभा यात्रा में शिव-पार्वती की झांकी थी, साथ ही मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी स्वयं शोभा रथ में विराजमान रहीं. यह शोभा-यात्रा माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जाकर समाप्त हुई, जहां महामंडलेश्वर अमरजीत नंदगिरि की अध्यक्षता में उत्थान सीबीओ ने धर्म सम्मेलन का आयोजन किया.
इस धर्म सम्मेलन में मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड में एक अर्धनारीश्वर का मंदिर एवं किन्नर समाज के लिए एक आश्रम बनना चाहिए, जहां समाज में किन्नरों को एक स्थान मिल सके. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम ने भी रामायण में तृतीय लिंग समुदाय को वरदान दिया था, जिसमें उनकी पूजा विशेष थी, मगर वर्तमान स्थिति में किन्नरों को हीन भावना से देखा जाता है, उन्हें तरह-तरह की यातनाएं सहनी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में महामंडलेश्वर अमरजीत नंदगिरी जैसी ट्रांसजेंडर भी हैं, जो टाटा स्टील में काम करने के साथ-साथ सनातन धर्म का प्रचार प्रसार भी कर रही हैं, जो सराहनीय है.
डाॅ लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने बताया कि जमशेदपुर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. उन्होंने आगामी छठ पर्व की सबको शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संचालन रितिका श्रीवास्तव ने किया. वृद्धि श्रेया और रुचिका ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. पंडित सूरज ओझा ने दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोउच्चारण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
गीता थियेटर के कलाकारों ने इस धर्म सम्मेलन में ट्रांसजेंडर समुदाय पर आधारित नाटक को पेश किया, जिसकी जीवंत प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया. कार्यक्रम के अंत मेंमहामंडलेश्वर अमरजीत नंदगिरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जम्मू अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बंटी सिंह, समाजसेवी विक्की सिंह, शिव शंकर सिंह, अर्पित पांडे, निरंजन श्रीवास्तव, सुष्मिता सरकार, प्रेम दीक्षित, गीता दीक्षित, हिमांशी प्रधान , विवेक सिंह, संजय चौरसिया, विराट, आनंदी सिंह एवं किन्नर समाज की गुरु मीरा नायक, गुरु रेखा नायक, गुरु निशा नायक एवं किन्नर समाज व विभिन्न संगठनों से लोग उपस्थित थे.






