जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को खरकई एवं स्वर्णरेखा नदियों के किनारे कदमा और सोनारी क्षेत्र में तैयार छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने पाया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का सक्रिय सहयोग लेकर उनके राजनीतिक एवं सामाजिक सहयोगियों ने छठ घाटों की सफ़ाई और छठ घाटों तक पहुँच पथ बनाने का उत्तम प्रबंध किया है। ज़िला प्रशासन और अक्षेस का काम सराहनीय है। कतिपय घाटों पर छोटी-मोटी त्रुटियां रह गई हैं जिन्हें अक्षेस द्वारा रविवार तक दूर कर दिया जाएगा।
सरयू राय ने बताया कि छठ घाट की तैयारियों का जायज़ा लेते समय कदमा के शास्त्री नगर एवं खरकई नदी के समीपवर्ती मोहल्लों के लोगों ने जनसुविधाओं की कमी और क़ानून व्यवस्था में गिरावट पर चिंता व्यक्त की। श्री राय ने उन्हें आश्वस्त किया कि कदमा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने लिए छठ व्रत के बाद सघन अभियान चलाया जाएगा। जदयू, भाजपा एवं अपने अन्य समर्थकों को उन्होंने निर्देश दिया कि वे इलाकों के अनुसार एक एक सड़कों, गलियों, नालियों, सफ़ाई आदि की स्थिति का विस्तृत विवरण तैयार करें। बरसात में कहां कहां जल जमाव होता है, किन किन स्थानों पर जल निकासी की समस्या है, बरसात में किन इलाकों से पानी नहीं निकल रहा है और बाढ़ का पानी किन इलाकों में घुस जा रहा है, इसकी भी सूची बनाएं। इन समस्याओं को ठीक करने की समयबद्ध योजनाएं लागू की जाएँगी और कदमा को विकास का आदर्श क्षेत्र बनाया जाएगा तथा समस्या मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा।
READ MORE :Jamshedpur News :छठ पूजा पर टाटा टी अग्नि ने लॉन्च किए टिकुली कला से सजे लिमिटेड एडिशन फेस्टिव पैक
सरयू राय ने कहा कि जिन स्थानों पर अड्डेबाज़ी होती है, जहाँ जुआ, मटका, नशीली दवाओं का आतंक है, जहां सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा की होड़ है, उनका भी विवरण तैयार करें। प्रमुख सघन इलाकों जैसे शास्त्री नगर, भाटिया बस्ती, रामजन्म नगर आदि को विकसित करने और जनसमस्या मुक्त करने का विशेष प्रयत्न होगा और जिला प्रशासन , अक्षेस एवं टाटा स्टील यूआईएसएल के सामने ठोस प्रस्ताव रखकर उनसे काम कराया जाएगा।
सरयू राय ने कहा कि इस वर्ष छठ पर्व पर हमारा यह संकल्प है जिसे छठी मैया के आशीर्वाद और जनसहयोग से पूरा किया जाएगा। कदमा का विकास करने, इसे समस्या मुक्त करने, यहां से आपराधिक माफियागिरी को समाप्त करने का सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित अभियान छठी मैया की पूजा अर्चना के बाद शुरू किया जाएगा।

