Jamshedpur News:भूमिज समाज की एकता और संस्कृति ही हमारी असली ताकत है – विधायक संजीव सरदार

भूमिज समाज का विशाल मिलन समारोह आयोजित, समाज की एकता और संस्कृति के संरक्षण का लिया संकल्प*

0 232
AD POST

घाटशिला/जमशेदपुर: घाटशिला के युक्तिडीह फुटबॉल मैदान में भूमिज समाज का विशाल मिलन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कलश यात्रा से हुई, जिसके बाद नाया/लाया दाराम की रस्म पूरी की गई। भूमिज समाज का पारंपरिक झंडा रोहण कर समाज के गौरवशाली इतिहास को याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम में चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ सिंह भुमिज की प्रतिमा का अनावरण एवं पूजा-अर्चना कर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

*भूमिज समाज की एकता और स्वाभिमान अमूल्य धरोहर” – विधायक संजीव सरदार*

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार ने समाज को एकजुट रहने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “भूमिज समाज का इतिहास बलिदान, संघर्ष और स्वाभिमान से भरा पड़ा है। यह समाज कभी भी अन्याय और शोषण के आगे नहीं झुका। वीरों के इस समाज ने हमेशा अपनी पहचान बनाई है और हमें इसे आगे भी बनाए रखना है।”

उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में समाज को संगठित रहने की सबसे अधिक आवश्यकता है। “हमारी संस्कृति और परंपरा हमारी असली पहचान है। हमें इसे संजोकर रखना होगा और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना होगा। शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी के माध्यम से हम अपने समाज को और अधिक सशक्त बना सकते हैं।” संजीव सरदार ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज की समृद्ध परंपराओं को अपनाएं और अपनी मातृभूमि के लिए योगदान दें।

AD POST

*शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्घाटन, समाज की एकता को सराहा*

इस मिलन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, भूमिज समाज ने सदैव अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया है और अपनी परंपरा को जीवंत रखा है। झारखंड सरकार समाज के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर कार्य कर रही है, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने महान पूर्वजों के संघर्ष और योगदान से प्रेरणा ले सके।

*संस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं ने मोहा मन*

कार्यक्रम के दौरान पुनसिया आदिवासी छऊ नृत्य पार्टी और बुढीझोर आदिवासी शिव शक्ति छऊ नृत्य पार्टी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें समाज की पारंपरिक नृत्य कला और सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन वीर शहीद रघुनाथ सिंह क्लब, युक्तिडीह द्वारा किया गया, जिसमें अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, सचिव प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष मनसाराम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

19:58