Jamshedpur News:भूमिज समाज की एकता और संस्कृति ही हमारी असली ताकत है – विधायक संजीव सरदार

घाटशिला/जमशेदपुर: घाटशिला के युक्तिडीह फुटबॉल मैदान में भूमिज समाज का विशाल मिलन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कलश यात्रा से हुई, जिसके बाद नाया/लाया दाराम की रस्म पूरी की गई। भूमिज समाज का पारंपरिक झंडा रोहण कर समाज के गौरवशाली इतिहास को याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम में चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ सिंह भुमिज की प्रतिमा का अनावरण एवं पूजा-अर्चना कर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

*भूमिज समाज की एकता और स्वाभिमान अमूल्य धरोहर” – विधायक संजीव सरदार*

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार ने समाज को एकजुट रहने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “भूमिज समाज का इतिहास बलिदान, संघर्ष और स्वाभिमान से भरा पड़ा है। यह समाज कभी भी अन्याय और शोषण के आगे नहीं झुका। वीरों के इस समाज ने हमेशा अपनी पहचान बनाई है और हमें इसे आगे भी बनाए रखना है।”

उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में समाज को संगठित रहने की सबसे अधिक आवश्यकता है। “हमारी संस्कृति और परंपरा हमारी असली पहचान है। हमें इसे संजोकर रखना होगा और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना होगा। शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी के माध्यम से हम अपने समाज को और अधिक सशक्त बना सकते हैं।” संजीव सरदार ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज की समृद्ध परंपराओं को अपनाएं और अपनी मातृभूमि के लिए योगदान दें।

*शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्घाटन, समाज की एकता को सराहा*

इस मिलन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, भूमिज समाज ने सदैव अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया है और अपनी परंपरा को जीवंत रखा है। झारखंड सरकार समाज के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर कार्य कर रही है, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने महान पूर्वजों के संघर्ष और योगदान से प्रेरणा ले सके।

*संस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं ने मोहा मन*

कार्यक्रम के दौरान पुनसिया आदिवासी छऊ नृत्य पार्टी और बुढीझोर आदिवासी शिव शक्ति छऊ नृत्य पार्टी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें समाज की पारंपरिक नृत्य कला और सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन वीर शहीद रघुनाथ सिंह क्लब, युक्तिडीह द्वारा किया गया, जिसमें अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, सचिव प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष मनसाराम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Posts

East Central Railway :सीमांचल से दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेन की सौगात

रेल खबर। अब सीमांचल क्षेत्र से दक्षिण भारत की यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा। रेल मंत्रालय ने एक बड़ी पहल करते हुए जोगबनी से तमिलनाडु के इरोड के…

Read more

East Central Railway :पटना-दिल्ली समेत कई रूट पर चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट और डिटेल्स

पटना। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बिहार दौरे ने राज्यवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। उन्होंने एक साथ पांच नई ट्रेनों की घोषणा की, जिनमें से चार ट्रेनें अमृत…

Read more

राजनीति

Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

  • June 27, 2025
Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

  • June 25, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

  • June 18, 2025
JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

  • June 16, 2025
Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि