
पोटका: बीती रात पोटका प्रखंड क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान हुआ। स्थिति का जायजा लेने पोटका विधायक संजीव सरदार ने क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। देर शाम वे लव कुश आवासीय विद्यालय के उन छात्रों से मिलने पहुंचे जिन्हें बारिश के बाद एहतियातन पोटका थाना में रखा गया था। विधायक ने थाना प्रभारी मनोज मुर्मू एवं विद्यालय स्टाफ को छात्रों को अपनी निगरानी में जल्द से जल्द उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का निर्देश दिया।


इसके उपरांत विधायक ने पोटका मुख्यालय में रात्रि बैठक की, जहां उन्होंने सभी पंचायतों में बारिश से हुए नुकसान का 24 घंटे के भीतर आकलन कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में पंचायत सचिव और राजस्व कर्मचारियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने मौके से ही उपायुक्त से बातचीत कर अनुपस्थित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया।
विधायक ने कहा कि बारिश से प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का वे हरसंभव प्रयास करेंगे और इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पोटका बीडीओ अरुण मुंडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।