Jamshedpur today News :सोनारी में लूटपाट कर रहे बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला
7 गिरफ्तार लोगों से बरामद हुआ चोरी का सामान
जमशेदपुर
शहर की कदमा पुलिस शुक्रवार की देर रात छापेमारी करके सोनारी मौनी बाबा मंदिर मेन रोड से लौट रही थी. इस बीच ही पुलिस ने देखा कि स्कूटी सवार और पल्सर बाइक सवार बदमाश एक स्कोर्पियो का शीशा तोड़कर उस पर सवार लोगों के साथ लूट-पाट कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस वहां पर रूकी और बदमाशों से भीड़ गयी. इस बीच स्कूटी सवार दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया, लेकिन पल्सर पर सवार तीन बदमाश पुलिस से उलझ गये और फरार हो गये. इस बीच ही एक बदमाश ने एसआइ शशि कपूर पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया.
इन्हें भेजा गया है जेल
सोनारी निर्मल नगर का अमित धीवर उर्फ पोतीक, सोनारी रूपनगर का आशीष सरदार, रामजनमनगर रोड नंबर 5 फुटबॉल मैदान के पास समीर सरदार उर्फ बाबू, कदमा रामजनमनगर रोड नंबर 3 का राहुल भगत उर्फ छोटा लालू, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 कदमा का अमित कुमार उर्फ बिट्टू उर्फ कट्टा, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक कदमा का (वर्तमान भाटिया बस्ती प्रतीमानगर) लक्ष्मण कुमार सिंह, बी ब्लॉक सोनारी (वर्तमान ग्रीन पार्क एलआइ फ्लैट रोड रामनगर कदमा) का सन्नी कुमार शर्मा शामिल है.
11 मोबाइल, एक कैमरा और एक लैपटॉप के साथ 7 गिरफ्तार
शुक्रवार की देर रात कदमा पुलिस सोनारी इलाके में छापेमारी करने के लिये गयी हुयी थी. इस बीच ही पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा था. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 11 पीस मोबाइल, एक कैमरा और एक लैपटॉप के साथ-साथ और 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को शनिवार की शाम पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सोनारी थाना में होगा अलग से मामला दर्ज
पुलिस बल पर हमला करने के मामले में सोनारी पुलिस अलग से मामला दर्ज करेगी. इसमें हमला करने के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी मामला दर्ज कराया जायेगा. सोनारी पुलिस का कहना है कि वरीय अधिकारियों से आदेश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Comments are closed.