
जमशेदपुर।
डिमना एमजीएम मैदान मे हिन्दू नववर्ष यात्रा के द्वारा आयोजित ध्वज पूजन का कार्यक्रम झमाझम बारिश के कारण 23 मार्च रविवार को संध्या 04 होगी। डिमना एमजीएम मैदान जो की हिन्दू नववर्ष यात्रा का जो उद्ग़म् स्थल है, जिसे अयोध्या धाम के नाम से भी जाना जाता है, जिसका बीज संस्थापक श्री मृत्युंजय जी ने बोया था। मृत्युंजय कुमार ने कहा कि समाज के युवा अपने हिन्दू नववर्ष के प्रति निरंतर जागरूक होते जा रहे हैं जिसके कारण शहर के अन्यान्य संगठन एम जी एम मैदान डिमना आकर माइक-टेंट लगाकर धूमधाम से ध्वज पूजन का आयोजन कर रहे हैं। युवाओं में हिन्दू नववर्ष के प्रति उत्साह इतना हैं हिन्दू नववर्ष यात्रा के द्वारा ध्वज पूजन से पहले ही पूजा पाठ कर रहे हैं जिस पर हिन्दू नववर्ष यात्रा के संस्थापक श्री मृत्युंजय कुमार जी ने कहा कि आज यह एक विशाल यात्रा पूरे कोल्हान मे विख्यात रूप ले लिया है
और विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत राष्ट्र का भगवा ध्वज पूजन के लिए एमजीएम मैदान में होड़ लगेगी शहर के अनेकों संगठन भगवा ध्वज पूजन के आयोजन में लगेंगे साथ हीं साथ संस्थापक ने शहर के सभी सनातनीयो से आग्रह भी किया कि सभी लोग अयोध्या धाम ( डिमना एमजीएम मैदान ) आकर ध्वज पूजन करे।
संरक्षक रामबाबू तिवारी अगले दिनांक में आयोजित ध्वज पूजन कार्यक्रम में पुनः आने का सभी सनातनीयों से आग्रह किया। तथा झमाझम बारिश में भींग-भींग कर आये सभी लोगो का अध्यक्ष सर्वजीत तिवारी ने हृदय से धन्यवाद दिया