
जमशेदपुर: भोजपुरी संस्कृति मंच द्वारा आयोजित भोजपुरी आईडल सीजन – 2 (गीत-संगीत प्रतियोगिता) का बहुप्रतीक्षित फाईनल 22 जून 2025 को बड़े ही धूमधाम से संपन्न होने जा रहा है। यह फाईनल स्टील हाउस क्लब, गंडक रोड, साकची, जमशेदपुर में संध्या 05ः00 बजे से आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और मंच इसे यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
इसी संदर्भ में फाईनल से पूर्व आज भोजपुरी संस्कृति मंच के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह द्वारा प्रतिभागियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक जानकारियां और दिशानिर्देश प्रदान किया गया। यह बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जहाँ प्रतिभागियों में जीत के लिए जोश और उमंग देखने को मिला।


JAMSHEDPUR NEWS :टाटा-पुरुलिया NH-32 पर सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, सांसद विद्युत वरण महतो ने व्यक्त की संवेदना
भोजपुरी संस्कृति मंच के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह जी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस सांगीतिक आयोजन का लुत्फ उठा सकता है। यह कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क खुला है। इसके साथ ही, यदि कोई इच्छुक प्रतिभागी अब भी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है, तो वह इसी दिन आयोजित होने वाले अंतिम ऑडिशन में 300 रूपयों का आवेदन शुल्क देकर भाग ले सकता है। यह ऑडिशन स्टील हाउस क्लब, गंडक रोड, साकची, जमशेदपुर में सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही उसी दिन संध्या 06ः00 बजे फाईनल होगा। यह अंतिम अवसर है प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का, और अपने सुरों से मंच को मंत्रमुग्ध करने का।
Jamshedpur news :सुविख्यात भोजपुरी गायिका बिजली रानी अस्वस्थ – तोमर
इस अवसर पर भोजपुरी संस्कृति मंच के मुख्य संरक्षक श्री भरत सिंह, संयोजक सह गीतकार तोमर सत्येंद्र सिंह, सह संयोजक श्री शक्ति सिंह, सुनील सहाय, राजेश सिंह, विनीत श्रीवास्तव, मनोज सिंह, सुधीर पांडे एवं बिकेश सहाय समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
भोजपुरी संस्कृति मंच आप सभी संगीत प्रेमियों से आमंत्रित करता है कि 22 जून को सुबह 10 बजे से ऑडिशन और संध्या 5 बजे से फाईनल कार्यक्रम में, स्टील हाउस क्लब, साकची, जमशेदपुर में इस सुरों के संग्राम का साक्षी बनें और प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें।